हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर्व की सुरक्षा में पुलिस अलर्ट, सांकेतिक पर्व





गगन नामदेव
हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल अलर्ट है। हालांकि कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सांकेतिक रूप से पर्व बनाने के लिए निर्देशित किया है।
इसी संबंध में जिला प्रशासन, पुलिस अधिकारियों व गंगा सभा के पदाधिकारियों ने गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान के संबंध में हरकीपौडी पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया की वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए आगामी 20/21-जून 2021को गंगा दशहरा एवं निर्जला एकादशी पर्व को सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा एवं बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों को RTPCR रिपोर्ट एवं ई.पास के बिना किसी भी दशा में जनपद हरिद्वार में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्थानीय निवासियों से भी अपील की जाती है कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाते हुए घर पर रहकर ही मां गंगा का ध्यान व सुमिरन कर उक्त पर्व को मनाएं। बैठक में एसडीएम गोपाल सिंह चौहानसीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राजेश शाह, हर की पौड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, व सिद्धार्थ चक्रपाणि आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *