दो दिवसीय खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम




नवीन चौहान.
जी0 आई0 सी0 पटलगावँ में न्याय पंचायत भगोती में अंडर-14 खेल महाकुंभ 2021 आयोजित किया गया। महाकुंभ में ग्राम पंचायत पटलगावँ, भगोती, दीपाकोट, लालूरी, चिनोनी, जेठूवा आदि ग्रामसभाओं के प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, गोला फेंक, चक्का फेंक, खोखो, वॉलीबॉल, कबड्डी, लंबी कूद आदि प्रतिस्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग यश कुमार, 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग रिद्धि रावत, चक्का फेंक बालक वर्ग दीपांशु अधिकारी, चक्का फेंक बालिका वर्ग हिमांशी रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत अध्यक्षा किरण बिष्ट ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया एवं आगामी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु शुभकामनाएं दी।

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए, क्योंकि खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर भी सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। ग्राम प्रधान पटलगावँ श्री शंकर सिंह जी आदि ने उक्त अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रा0ई0का0 पटलगावँ के प्रधानाचार्य महेंद्र पाल सिंह चिलवाल द्वारा की गयी। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खेल प्रशिक्षिका दीपिका तेवाड़ी व खेल प्रशिक्षक कीर्ति कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यकम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्य चिलवाल जी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद प्रेषित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता भारतेन्दु जोशी द्वारा किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *