पिरान कलियर पुलिस ने दबोचे तीन चोर, करीब दो लाख कीमत का माल बरामद





गगन नामदेव
पिरान कलियर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर करीब दो लाख कीमत का माल बरामद किया गया है। आरोपी पुलिस के चंगुल से निकलकर भागने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने तीनों चोरों की मजबूत घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिल पाई।
पिरान कलियर थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित सुधीर कुमार पुत्र घनश्याम निवासी आर्य नगर ज्वालापुर ने तहरीर दी। बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने दो मई को कि रात्रि में उनके कार्यस्थल रहमतपुर गांव के पास नौ गजा पीर की मजार के सामने से लगभग 54 पोस्ट स्टील क्रैश बैरियर चोरी कर लिए गए है। इस संबंध में दी गई तहरीर पर पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देशों पर थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों अमजद पुत्र जरीफ बड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद उम्र 20 वर्ष मुरसलीन पुत्र सलीम निवासी राम रहीम कॉलोनी, थाना कोतवाली ज्वालापुर उम्र 30 वर्ष रियाज पुत्र फैयाज निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गणों के कब्जे से चोरी किए गया। संपूर्ण माल जिसकी कीमत लगभग ₹1900000 है। पिरान कलियर ग्राम महमदपुर के पास से बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त गण अमजद पुत्र जरीफ निवासी बड़ी राजपूताना थाना बहादराबाद
मुरसलीन पुत्र सलीम, रियाज पुत्र फैयाज निवासी राम रहीम कॉलोनी मोहल्ला पॉधोई थाना कोतवाली ज्वालापुर
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, उप निरीक्षक नीरज मेहरा, कांस्टेबल मोहम्मद हनीफ, तेजपाल सिंह , देवी प्रसाद शाह आलम, सुबोध कुमार, मोहम्मद इलियास



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *