आपरेशन मर्यादा: गंगा घाट पर हुड़दंग करते 10 गिरफ्तार, 14 पर जुर्माना




नवीन चौहान.
धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि ये सभी हरकी पैडी क्षेत्र में हुड़दंग कर रहे थे। इनके अलावा 14 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने के आरोप में जुर्माना की कार्रवाई की गई।
“ऑपरेशन मर्यादा” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19/20.07.2021 की रात्रि हरकी पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग करते हुए कुल 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया जिन्हें धारा 151 सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ ही गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर कुल 14 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 51/52 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया

हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता:-
1- संजय कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी नागलोई पश्चिम विहार दिल्ली
2- नंदकिशोर पुत्र बिल्लू निवासी उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पश्चिम विहार दिल्ली
3- नरेश कुमार पुत्र विशाल सिंह निवासी सुल्तानपुरी नागलोई दिल्ली
4- शंकर पुत्र कृष्ण निवासी जमावड़ा थाना सदर जिला हिसार हरियाणा
5- रिकी पुत्र अशोक कुमार निवासी मानेसर हरियाणा
6- राजू पुत्र पर्वत निवासी जोगिया मंडी कोतवाली नगर हरिद्वार
7- तरुण पुत्र कल्याण सिंह निवासी उत्तम नगर दिल्ली
8- मोंटू पुत्र चंद्रभान निवासी करीमपुर बलिया उत्तर प्रदेश
9- दीपक पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रामगढ़ जिला बलिया उत्तर प्रदेश
10- विश्वजीत पुत्र ईश्वर दयाल निवासी म00नं 111 सेक्टर-73 गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश

पुलिस के अनुसार पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी गंगा घाटों पर हुड़दंग, नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *