पूरी तरह लाइव और पारदर्शी होगी आनलाइन समसेमस्टर परीक्षाएं: कुलपति डॉ ध्यानी




नवीन चौहान
वीर माधों सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम चरण में आज दिनांक 30 जून से बी0टैक0 अंतिम वर्ष के सप्तम सेमेस्टर की लाईव आनलाईन
(मुख्य) परीक्षाएं आयोजित कराये जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ0 पी0पी0 ध्यानी ने बताया कि उक्त सेमेस्टर परीक्षाएं 30 जून से 7 जुलाई, 2021 तक आयोजित होंगी। डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि आनलाईन परीक्षाएं कराये जाने े लिए पूरी तरह पारदर्शिता बरते जाने के लिए सॉफ्टवेयर में सभी तरीके के सुरक्षा उपाये किये गए हैं। उन्होंने कहा कि आनलाइन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय ने संबंधित संस्थानों में नामित केंद्र अध्यक्षकों एवं प्रॉक्टरों को मॉनिटिरिंग किये जाने के लिए उत्तरदायी बनाया गया है, जो पल पल की अपडेटस से विश्वविद्यालय को अवगत कराएंगे।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 20 जून, 2021 को अपनी वेबसाइट के माध्यम से आनलाईन परीक्षाएं कराये जाने की सूचना से संस्थानों एवं छात्रों अवगत कराया था। वहीं 23 जून 2021 को परीक्षा समय-सारिणी विश्वविद्यालय वेबसाईट पर
अपलोड की गयी। मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के डाटा का
सत्यापन कार्य संस्थानों के माध्यम से दिनांक 23 व 24 जून, 2021 करवाया गया। वहीं 25 जून से 28 जून, 2021 तक परीक्षा केन्द्रों में तैनात होने वाले प्राॅक्टर व केन्द्र अधीक्षकों, जिनकी देख-रेख में आनलाइन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया। छात्र-छात्राओं को आनलाईन परीक्षा में कोई परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 28 व 29 जून, 2021 को माॅक टेस्ट करवाया गया, जिसमें शतप्रतिशत छात्रों ने प्रतिभाग किया।
डाॅ0 ध्यानी ने कहा कि आनलाईन परीक्षाओं का संचालन करवाने में परीक्षा नियंत्रक
डाॅ0 पी0के अरोड़ा, कुलसचिव आर0पी0 गुप्ता व कार्मिकों की कड़ी मेहनत व लगन तथा
सभी सम्बद्ध संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *