फेसबुक फ्रेंड बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का एक सदस्य मेवात से गिरफ्तार




नवीन चौहान.
एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड की संयुक्त कार्यवाही में एक ऐसे गिरोह का पर्दापाश किया गया है जो फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती करके धोखाधड़ी करते थे। इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस टीम ने हरियाणा, मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियो द्वारा जनता से ठगने वालो पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है। उक्त आदेशों के अनुपालन मे थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व देश के विभिन्न राज्यों में प्रभावी कार्यवाही करते हुये फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार कर नोटिस दिया गया।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है। इसी परिपेक्ष्य में साइबर अपराधों द्वारा सोशल साइट यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हुये भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करने की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी। जिस क्रम में दिनांक 03/06/2021 को देहरादून निवासी निलाभ किशोर द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाकर मेरे दोस्तों से धनराशि की मांग कर रहा है।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त फेसबुक आईडी की जानकारी हेतु फेसबुक से पत्राचार किया गया तथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, तथा बैंक खातों व भौतिक साक्ष्यांे के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है।

जिस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थान, उ0प्र0 आदि राज्यो हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं लगन तथा तकनीकी साधनांे का प्रयोग कर घटना में प्रयुक्त फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उक्त को दिनांक 03-08-2022 को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से पूछताछ कर कोर्ट मंे पेश होने की हिदायत देते हुये नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त से गहन पूछताछ में अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी है जिस पर कार्यवाही प्रचलित है।

अपराध का तरीकाः
अभियुक्तगण सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मे मौजूद लोगों की आईडी का विश्लेषण कर नाम, प्रोफाईल फोटो आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये उसी नाम से नयी आईडी बनाते है तथा उक्त आईडी में मौजूद दोस्तांे को पुनः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर लेते हैं। इसके उपरान्त भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करते हुये यूपीआई, गूगल पे, बैंक खातों में धनराशि मंगाते है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अशफाक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचौल जनपद नूह, मेवात हरियाणा है।

पुलिस टीम-
1-निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल
2 उ0नि0 आशीष गुसाईं
3-हे0का0प्रो0 मुकेश चन्द
4-का0 नितिन रमोला
5-का0 शादाब अली
6-टेक्नीकल टीम/एसटीएफ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *