विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
विदेश में नौकरी लगवाने और बीजा बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी व धोखाधड़ी करने वाला एक आरोपी नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक 24/06/2022 को रंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी रसोईयापुर थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया। इसमें आरोप लगाया गया था कि सुखबीर सिंह बेदी पुत्र महेंद्र सिंह बेदी निवासी पुरा मंडी बेदी मोहल्ला किच्छा उधम सिंह नगर तथा राकेश ओझा पुत्र सीताराम ओझा निवासी 901 टावर न.1 पारसनाथ पनोरमा ग्रेटर नोएडा द्वारा वादिनी रंजीत कौर उपरोक्त के बीजा बनाने व 02 साल का वर्क परमिट बनाकर कनाडा भेजने के नाम पर अलग-अलग तिथियों पर कुल 28,75,000/- रुपये की धोखाधड़ी की गयी।

जिसमें से अभियुक्त राकेश ओझा उपरोक्त द्वारा 16,75000/- रुपये अपना बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया बाकि 12,0000 लाख रुपया उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा नगद लिए गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी खटीमा के निर्देशन में व थानाध्यक्ष थाना नानकमत्ता के नेतृत्व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राकेश ओझा उपरोक्त को चीकाघाट पुल से रसोईयापुर के पास को गिरफ्तार कर लिया। जिससे न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। पंजीकृत अभियोगों के अतिरिक्त अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *