दूसरे दिन भी विशेष वैक्सीनेशन केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक ने लगवायी वैक्सीन




नवीन चौहान
उत्तराखंड सरकार, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रायोजित औरर् मनोज गर्ग (प्रथम महापौर, हरिद्वार), टीम जीवन व अन्य साथी संस्थाओं के महत्वपूर्ण सहयोग से हरिद्वार में 18+ आयुवर्ग के व्यक्तियों के लिए गए गए विशेष शिविर में ढाई हजार से अधिक ने वैक्सीन लगवाई।
विशेष अभियान के दौरान गोकण धाम वार्ड-2 में 377 वैक्सीनेशन, शिव शक्ति आश्रम, भूपतवाला में 266 वैक्सीनेशन, भारत सेवा आश्रम देवपुरा में 312 वैक्सीनेशन, वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में 284 वैक्सीनेशन, वैश्य पंचायती धर्मशाला ज्वालापुर में 460 वैक्सीनेशन, बड़ा रविदास मंदिर, कड़च ज्वालापुर में 171 वैक्सीनेशन, सामुदायिक केंद्र फ़ेज़-1 शिवालिक नगर में 285 वैक्सीनेशन, राम नगर रुड़की में 242 वैक्सीनेशन की गई।

मोबाइल टीम वैक्सीकार आपके द्वार के अंतर्गत बृजभूषन विद्यार्थी के कार्यालय पर लगभग 151 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
बताया गया कि टीम जीवन के वालंटियर्स के सहयोग से लगभग 2548+ व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। मनोज गर्ग (प्रथम महापौर, हरिद्वार) व टीम जीवन (सरंक्षक ) लगातार वालंटियर्स के मध्य जाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं, उन्होंने बताया टीम जीवन प्रशासन के सहयोग से निरंतर टीकाकरण को गतिमान बनाने के लिए प्रयासरत है। टीम के संरक्षक मंडल के सदस्य बृजभूषण विद्यार्थी, अविनाश विरमानी का लगातार टीम को सहयोग प्रदान हो रहा है।
वैक्सीनेशन शिविर में टीम के सदस्य आलोक चौहान, सागर, नामित गोयल, प्रतीक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, आशीष मेहता, विशाल गोस्वामी, राहुल गुप्ता, राजीव जोशी, संजना माहेश्वरी, पायल गुप्ता, एडवोकेट राधिका शर्मा, दीपिका संगतानी, दीपमाला कठैत, आरती मेहता हितेश अग्रवाल, वैभव कौशिक, रूपांगी ब्रह्मभट्ट, यश लालवानी, शिवम नामदेव आदि टीम का सहयोग कर रहे है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *