हरिद्वार की सड़कों का एसा बुरा हाल कभी नहीं देखा




हरिद्वार की सड़कों का एसा बुरा हाल कभी नहीं देखा
नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार शहर की सड़कों का एसा बुरा हाल कभी नहीं हुआ। शहर की अधिकांश सड़कों को पाइप लाइन बिछाकर खोदकर छोड़ दिया है। कनखल में लक्सर रोड को बीचोंबीच खोदकर छोड़ दिया है। सिंगल सड़क होने से सड़क पर जाम ही जाम लगा रहता है।
पिछले साल से शहर में भूमिगत लाइनें और पाइप बिछाने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा है। पाइप बिछाने वाली कंपनियों को अनुबंध के अनुसार ड्रिल के माध्यम से लाइनें बिछानी थी, लेकिन इस नियम का पालन किसी ने नहीं किया। तीनों कंपनियों ने जहां भी सड़क की खुदाई की, लेकिन पाइप या केबिल बिछाने के बाद सड़क के गड्ढे किसी ने नहीं भरे। अब कनखल में लक्सर रोड पर सिंहद्वार से लेकर जगजीतपुर तक गैस की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई गहरी खाई तो भरा नहीं गया है। ऐसे में सड़क पर पूरे दिन क्या 24 घंटे जाम ही जाम लगा रहता है। सड़क पर निकलना मुश्किल हो रहा है। इससे भी भयंकर समस्या खुदाई की गई मिट्टी के पूरे दिन हवा के साथ उड़ते रहना है। दुकानों में इतनी मिट्टी जम जाती हैं लोगों को सांस तक लेना मुश्किल हो रहा है। लोग लगातार जिला प्रशासन से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं। ऐसे में कनखल के व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *