मकान पर कब्जा करने की नीयत से नाम कराया बिजली कनेक्शन, कोर्ट के आदेश पर पार्षद पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज




नवीन चौहान.
कोर्ट के आदेश पर रानीपुर कोतवाली में पार्षद पति समेत तीन लोगों पर धोखाधडी से बिजली का कनेक्शन मोनिका चौहान के नाम कराने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है।

पुलिस के मुताबिक 21 मई 2022 को थाना रानीपुर पर माननीय न्यायालय एसीजेएम हरिद्वार के आदेश अंतर्गत धारा 156(3) सी०आर०पी०सी० के अनुपालन में वादिया बुला डे पुत्री स्वर्गीय जगदीश चंद्र डे निवासी विकास कॉलोनी गली नंबर 3 अपोजिट जमुना पैलेस हरिद्वार जनपद हरिद्वार के प्रार्थना पत्र बाबत मोनिका चौहान पत्नी राकेश कुमार चौहान निवासी 126 शिवलोक कॉलोनी रानीपुर तथा पार्षद पति राकेश नौटियाल निवासी शिवलोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार के द्वारा मिलकर धोखाधड़ी करके वादिया के नाम से एक प्रार्थना पत्र वादिया के फर्जी हस्ताक्षर करके विद्युत विभाग को देकर वादिया के वाटर वर्क्स कॉलोनी में स्थित मकान के विद्युत कनेक्शन को पीडी करके वादिया के मकान का विद्युत कनेक्शन मोनिका चौहान के नाम से करवा कर धोखाधड़ी कर वादिया के मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर कब्जा करने तथा वादिया के द्वारा इस बाबत पूछने पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना रानीपुर मे प्रतिवादी 1.श्रीमती मोनिका चौहान पत्नी राकेश कुमार चौहान निवासी 126 शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर  हरिद्वार तथा 2. पार्षद पति राकेश नौटियाल पुत्र नामालूम निवासी शिवलोक कॉलोनी थाना रानीपुर हरिद्वार के विरुद्ध धोखाधड़ी कर वादिया के मकान में बिना अधिकार के प्रवेश कर कब्जा करने तथा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में भा०द०वि० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उक्त मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *