कुंभ—2021: स्नान पर्वों के लिए यातायात व्यवस्था की तैयारियों को लेकर सड़क पर उतरें अधिकारी




नवीन चौहान
कुंभ—2021 के लिए हाईवे पर यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने कवायद शुरू कर दी है। अधिकारियों ने मेरठ वाया बिजनौर और मुज्जफरनगर हाइवे का निरीक्षण करते हुए डायवर्जन के साथ पुलिस तैनात करने को लेकर व्यवस्था तैयार की।
कुंभ—2021 के अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार और यातायात पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश देवली ने कुंभ मेले की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत दिल्ली से हरिद्वार आने वाले दो मार्गों मेरठ>मीरापुर>मवाना>बिजनौर> हरिद्वार तथा दूसरा- मुज्जफरनगर>जानसठ>मीरापुर>हरिद्वार का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उन्होंने दोनों महत्वपूर्ण मार्गों पर स्थित  डाइवर्जन पॉइंटों को देखा गया तथा मेले के दौरान उनकी व्यवहारिक उपयोगिता को जांचा समझा गया। अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों मुख्य मार्गों पर दोनो राज्यों के पुलिसबल की क्या-क्या और कहां-कहां ड्यूटियां रहेंगी, मार्गों की दशा क्या है तथा कुम्भ यात्रा के दौरान मार्ग में क्या-क्या परेशानियां उप्तन्न हो सकती हैं? का भी मूल्यांकन किया गया। उक्त स्थलीय निरीक्षण के दौरान इन दोनों अधिकारियों के द्वारा राजीव सबरवाल अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन उत्तर प्रदेश पुलिस से मुलाकात कर उन्हें कुम्भ मेले में की जा रही पुलिस व्यवस्थाओं के सम्बंध में अवगत कराया। पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल से उनसे टेलीफोनिक वार्ता भी कराई गई। पुलिस महानिरीक्षक से हुई टेलीफोनिक वार्ता में अपर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा आगामी कुम्भ मेले 2021 हरिद्वार के सम्बंध में उत्तर प्रदेश पुलिस से अपेक्षित सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। शीघ्र ही कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं से सम्बंधित अंतरराज्यीय समन्वय बैठक करने का निर्णय लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *