कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बिछाया जाल और फंस गए तीन शातिर बदमाश





गगन नामदेव

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने ऐसा जाल बिछाया कि तीन बदमाश उसमें फंस गए। पुलिस ने बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की तो चोरी की गई दो लाख कीमत की समर्सिबल मोटर को बरामद किया गया। तीनों बदमाश चोरी करने के बाद मोटर को बेचने में कामयाब नही हो पाए। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश चंगुल में आ गए।
कोतवाली रानीपुर हरिद्वार पर अजय सिंह सैनी अपर सहायक अभियंता अनुरक्षक खंड गंगा उत्तराखंड जल संस्थान शिवालिक नगर ने सीवर पंपिंग स्टेशन से समर्सिबल मोटर के चोरी की सूचना दी थी। जिसके संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तीन व्यक्तियों को मिलिट्री फार्म के पास से चोरी की समर्सिबल मोटर बेचने के लिए ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि यह मोटर हमने सीवर पंप के अंदर से चोरी की थी। ज्यादा भारी होने के कारण हम इसे नहीं ले जा पाए थे। इसलिए हमने मिलिट्री फार्म में भांग की झाड़ियों के बीच में इसे छिपा दिया था। फिलहाल बेचने के लिए ले जा रहे थे।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-

(1) विशु कुमार उर्फ गिल्लू पुत्र सियाराम उम्र 22 वर्ष निवासी भाटिया कॉलोनी सलेमपुर राजपूताना कोतवाली गंग नहर हरिद्वार हाल पता रामधाम कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 22 वर्ष
(2) विशाल पाल पुत्र सतीश पाल उम्र 19 वर्ष गली नंबर 2 रामधाम कॉलोनी राज मेडिकल स्टोर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
(3) राजनंदन शर्मा उर्फ नीलू पुत्र दिनेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी राम धाम कॉलोनी निकट शनिदेव मंदिर रानीपुर हरिद्वार मूल निवासी ग्राम छपरा टोला थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार को गिरफ्तार किया गया।
चोरी गई समर्सिबल मोटर 7.5 HP बरामद हुई है।
पुलिस टीम— उप निरीक्षक प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र, कांस्टेबल संतराम, गंभीर, मंजीत, अर्जुन, भूपेंदर, इन्दर



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *