VIDEO: डॉक्टर-इंजीनियर बनने की राह आसान करने में कोटा क्लासेस की महत्वपूर्ण भूमिकाः कौशिक




– कोटा क्लासेस ने किया KTSE के मेधावी छात्रों को सम्मानित
– आई.आई.टी., मेडिकल में प्रवेश पाने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी किया सम्मानित

नवीन चौहान.
कोटा क्लासेस, हरिद्वार ने टैलेन्ट सर्च एग्जाम में सफल छात्रों को एक कार्यक्रम का आयोजन होटल ग्रैण्ड शिवा में आयोजित कर सम्मानित किया। सम्मान समारोह का उद्घाटन हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और इंजीनियर रवि बहादुर, समाजसेवी अनिल भास्कर, डीएवी के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कोटा क्लासेस हर वर्ष आईआईटी, जेईई तथा नीट की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित करता है। इस कार्यक्रम के दौरान कोटा टैलेंट सर्च एग्जाम में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

अभिभावकों को सम्मानित करते हुए विधायक मदन कौशिक ने कहा कि संस्था का उद्घाटन 2009 में तब हुआ था जब वे शिक्षा मंत्री थे और तब से संस्था लगातार हरिद्वार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की डॉक्टर, इंजीनियर बनने की राह आसान कर चुकी है।

ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने संस्था को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कोटा क्लासेस एकमात्र ऐसी संस्था है, जहां छात्रों को आर्थिक रुप से कमजोर होने पर भी उनकी पढ़ाई में रुकावट नहीं आने दी जाती। संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि वर्मा सर की सराहना करते हुए डीएवी के प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने कहा कि संस्था की शिक्षण प्रणाली और शिक्षक दल उच्च स्तरीय है।

समारोह को संचालित करते हुए एकेडमिक हेड राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि कोटा क्लासेस द्वारा हर वर्ष अक्टूबर व नवम्बर के माह में कोटा टैलेन्ट सर्च एग्जाम आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 2022 में चयनित हुए कक्षा 7वीं से लेकर 10वीं तक के कुल 10 छात्रों को छात्रवृत्ति से नवाजा। सफल छात्रों को गोल्ड मैडल, ट्रॉफी तथा 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी गयी। साथ ही 100 अन्य छात्र-छात्राओं को मैडल, सर्टिफिकेट तथा 50 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।

आई.आई.टी. तथा मेडिकल में चयनित हुए 50 छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। समारोह में मयंक वर्मा, अमृत गोयल, प्रेक्षा गोला, हिमांशु कुमार, प्रवाही रावत, हिमाद्री चौहान, तरंग, विनय कुमार, सौरभ राणाकोटी, दिया भट्ट, शालिनी, अभिषेक मिठारिया, अभिराज, नितिन कुमार, अर्पित अग्रवाल, दिव्यम वालिया, प्रखर गुप्ता, विशाखा शर्मा, अनमोल मौर्या, उज्ज्वल शर्मा, सारिका मिश्रा, हर्षवर्धन जोशी, आदित्य वर्मा, सौम्य काला, रोहित कुमार, दिव्यम गुप्ता, विकास कुमार, मौली प्रिया आदि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सम्मानित किया गया।

विकास कुमार के पिता ने बताया कि कैसे कोटा क्लासेस ने उस समय उनकी मदद की, जब उनके पास बच्चे की फीस तक भरने के पैसे नहीं थे। इस अवसर पर कोटा क्लासेस के महानिदेशक डॉ. रवि वर्मा, एकेडमिक हैड राजीव रंजन वर्मा, शिक्षक बी0के0 सिंह, एस0बी0 सिंह, अनूप कुमार, आलोक कुमार, ऋषभ कुमार, पंकज वर्मा, अमरेन्द्र वर्मा, विजय जुमनानी, सुधांशु कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *