कांवड़ मेला: दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ हरिद्वार में हुई बैठक, आपसी समन्वय के लिए तय हुई रणनीति




नवीन चौहान.
उत्तराखंड शासन द्वारा कोविड 19 की तीसरी लहर से बचाव के दृष्टिगत कांवड़ मेला 2021 को प्रतिबंधित किया गया है। जिस संदर्भ में आज सीसीआर भवन, हरिद्वार में उत्तराखंड व अन्य राज्यों के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की आईoजीo अपराध एवं कानून व्यवस्था वीo मुरूगेशन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

सर्वप्रथम एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा बाहरी राज्यों से मीटिंग में आए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात कोविड-19 की तीसरी नहर को देखते हुए कांवड़ मेला 2021 को प्रतिबंधित किए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बातों पर विचार विमर्श करते हुए सभी प्रमुख अधिकारियों द्वारा गोष्ठी में अपने मंतव्य रखे गए। गोष्ठी का संचालन एसपी क्राइम प्रदीप राय द्वारा किया गया। कई अधिकारियों द्वारा वर्चुअल तरीके से हाईटेक मीटिंग में किया गया प्रतिभाग। मीटिंग में उपस्थित सभी अधिकारीगण को ताम्र पात्र और गंगाजल भेंट किया गया।

गोष्ठी में निम्न बातों पर जोर दिया गया

  1. अपने अपने राज्यों में सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाए कि कांवड़ मेला 2021 इसवर्ष प्रतिबंधित है।
  2. उक्त हेतु कांवड़ियों को अपने-अपने जनपदों/राज्यों में रोकने हेतु रणनीति तैयार कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
  3. बॉर्डरों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस एव प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए
  4. नियमों/आदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कडी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
  5. अगर कोई कांवडिया जल हेतु हरिद्वार आता हैं तो उसको 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
    अंतर्राज्यीय मार्गों पर चलने वाली रोडवेज बसों एवं ट्रेनों पर पोस्टर आदि के माध्यम से उक्त संदर्भ में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
  6. बॉर्डरों पर एसपीओ की तैनाती की जाए।
  7. बॉर्डरों पर कावड़ियों से दुर्व्यवहार न करते हुए उनको समझा बुझाकर वापस भेजा जाए.

गोष्ठी में ये अधिकारीगण उपस्थित रहे-
वी.मुरूगेशन आईजी एल/ओ, नीलेश आनंद भरणे डीआईजी, सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस,एसएसपी हरिद्वार, प्रदीप कुमार राय एसपी ट्रैफिक/ यातायात,कमलेश उपाध्याय एसपी सिटी हरिद्वार, प्रमेंद्र डोभाल एसपी देहात हरिद्वार, के0पी0 सिंह CDO बिजनौर, संजय कुमार एसपी देहात बिजनौर, प्रेमचंद एसपी ट्रैफिक सहारनपुर, दुर्गेश कुमार सिंह एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर, पुष्कर नाथ चौधरी एसडीएम मुजफ्फरनगर, प्रमोद कुमार सीओ यमुनानगर हरियाणा, जय सिंह सीओ करनाल, विवेक कुमार सीओ लक्सर, राकेश रावत सीओ बुग्गावाला, हंसराज सीओ सोनीपत हरियाणा, वीर बहादुर सीओ पोंटा हिमाचल, मनोज कत्याल एडीसनल एसपी जीआरपी, सुमित सिंह एसडीएम करनाल, पूजा वशिष्ट IPS, पानीपत, स्वपन किशोर सिंह एसपी ट्रैफिक देहरादून, विवेक कुमार एडीएम सहारनपुर, डा. मन्जूनाथ एसपी रेलवे उत्तराण्ड, अभय प्रताप सिंह सीओ सिटी, बिजेन्द्र दत्त डोभाल सीओ श्यामपुर/ट्रेफिक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *