उत्तराखंड की आयरन लेडी आईपीएस रिधिम अग्रवाल




नवीन चौहान
आईपीएस रिधिम अग्रवाल को उत्तराखंड की आयरन लेडी कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। मजबूत इरादों और बुलंद हौसलों के साथ आईपीएस रिधिम अग्रवाल ने हमेशा खाकी का मान बढ़ाया है। ईमानदारी की जीता जागती मिशाल रिधिम अग्रवाल ने हमेशा पुलिस का इकबाल बुलंद किया और अपराधियों के हौसले पस्त किए। इसीलिए उत्तराखंड पुलिस के सबसे अहम पद डीआईजी एसटीएफ के पद पर तैनात आईपीएस रिधिम अग्रवाल ने बड़े-बड़े कुख्यात बदमाशों को सलाखों के पीछे की राह दिखलाई है। रिधिम अग्रवाल ने प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अभिनव प्रयोग किए। पुलिस के लिए उपयोगी मोबाइल एप्प तक बना डाले। यही कारण है कि पुलिस महकमे के लिए सबसे मुश्किल माने जाने वाले साइबर संबंधी मुकदमों की विवेचना उत्तराखंड पुलिस आसानी से कर पा रही है।
साल 2005 बैंच की आईपीएस रिधिम अग्रवाल उत्तराखंड कैडर की अफसर हैं। रिधिम अग्रवाल मदृभाषी के साथ-साथ बेहद कड़क छवि की महिला अफसर के रूप में जानी जाती है। उत्तराखंड के सबसे संवेदनशील जनपद उधमसिंह और हरिद्वार में बतौर एसएसपी के पद पर रिधिम अग्रवाल ने अपनी काबलियत को खूब दर्शाया। एक पुलिस कप्तान के तौर पर उनका कार्यकाल माफियाओं और असामाजिक तत्वों के मुसीबतों भरा रहा। उन्होंने दोनों ही जनपदों में बदमाशों के हौसले पस्त किए और जनपद की सीमा के बाहर रहने को विवश किया। हालांकि हरिद्वार जनपद में तो उनका कार्यकाल महज ढाई महीने का रहा। लेकिन ढाई महीनों के भीतर उन्होंने हरिद्वार में कई एतिहासिक कार्य किए। रिधिम अग्रवाल को खाकी के जवानों का बेहतर तरीके से उपयोग करना वखूबी आता हैं। मोबाइल से लेकर आधुनिक हथियारों का उपयोग बदमाशों को पकड़ने की करामात कोई करा सकता है तो वह सिर्फ रिधिम अग्रवाल ही कर सकती हैं। हालांकि रिधिम अग्रवाल का ज्यादा वक्त को स्पेशल टॉस्ट फोर्स के साथ बदमाशों को पकड़ने में ही रहा। लेकिन एसटीएफ में रहते हुए उनके चुनौतीपूर्ण कार्य ही रिधिम अग्रवाल को आयरन लेडी बनाते है। हालांकि उनको जनपदों में ज्यादा कार्य करने का अवसर नही दिया गया। लेकिन उन्होंने एक-एक पल का उपयोग सिर्फ और सिर्फ खाकी का मान बढ़ाने के लिए किया। रिधिम अग्रवाल को उत्तराखंड पुलिस की शान कहा जाए तो कम ना होगा। खाकी के प्रति उनका प्रेम और विश्वास अटूट है। महिला दिवस के पुनीत पर्व में खाकी की एक जाबांज और जुझारू अफसर के व्यक्तित्व को बहुत ही कम शब्दों में उकेरने का प्रयास किया है। न्यूज 127 आईपीएस रिधिम अग्रवाल को महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *