अवैध शराब का कारोबार करने वाले अंतर्राज्य गैंग का पर्दापाश, भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद




नवीन चौहान.
एसओजी टीम व थाना भावनपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्य स्तर पर अवैध शराब का कारोबार करने वाले संगठित गैंग का पर्दाफाश, 13 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा मे एल्कोहल(ENA) , रैपर, ढक्कन अवैध शराब बनाने का समान, ढक्कन लगाने की मशीन, पव्वे बनाने की डाई व परिवहन के लिये एक स्विफ्ट कार व चार मोटरसाइकिल आदि बरामद किये गये ।
एसओजी मेरठ व प्रभारी निरीक्षक थाना भावनपुर जनपद मेरठ के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अजीत पुत्र वीर सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर मेरठ के मकान से भारी मात्रा में ENA व शराब तैयार करने के लिए रेपर व ढक्कन तथा बारकोड व तैयार मात्रा में लगभग 30 पेटी(1440 पव्वे) अपमिश्रित अवैध शराब व मिस इंडिया मार्का के तैयार 800 पव्वे व करीब 35 किग्रा यूरिया बरामद की गई है। यह अवैध शराब प्रचलित पंचायत चुनाव में भारी दामो पर बेचने की सूचना थी तथा अपमिश्रित होने के कारण इस शराब से जनहानि भी सम्भव थी।


अपराध का तरीका
अभियुक्तगण अजीत,प्रेमपाल,परविंदर,सुधीर,अनुज के द्वारा हिमांशु पुत्र अनिल निवासी जटवाड़ा थाना दिल्ली गेट से ENA खरीद कर अजीत द्वारा अपने घर मे उक्त अभियुक्तगणो के सहयोग से संगठित गैंग बनाकर अपमिश्रित देसी शराब तैयार करके सरकारी मार्का दिलदार व मिस इंडिया मार्का नाम से फर्जी पव्वे बनाने की डाई से अभियुक्त सैफुद्दीन के द्वारा सरकारी प्लास्टिक पव्वे ऑर्डर पर तैयार करा कर रैपर व बारकोड लगा कर पंचायत चुनाव में अवैध लाभ कमाने के लिए ठेके पर बिकने वाली देसी शराब की तरह बनाकर प्रधान प्रत्याशी व अन्य चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को सप्लाई करके अवैध लाभ कमाया जा रहा था । जिससे राज्य सरकार को राजस्व आर्थिक हानि पहुचायी जा रही थी।


बरामदगी का विवरण-
1- ENA=350 लीटर
2- अपमिश्रित तैयार शराब=200 लीटर
3- शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला कलर=3 डब्बे कैरोमल
4- मिस इंडिया मार्का के तैयार पव्वे =800 पव्वे
5 – मिस इंडिया मारका की तैयार पेटियां=30 पेटी लगभग 1440 पव्वे जिन पर लिखा है फोर सेल इन यूपी
6- पव्वे पर लगाने वाले ढक्कन की मात्रा=1300
7- पव्वे बनाने की डाई=2
8- ढक्कन लगाने की मशीन=1
9- बारकोड और बोतल पर लगने वाला स्टीकर छापने के लिए प्रिंटर व कंप्यूटर=1
10- अल्कोहल मीटर=2
11- मिस इंडिया मार्का वह दिलदार मार्का के रैपर-500
12- बरामद मोटरसाइकिल=4
13- तैयार शराब को सप्लाई करने हेतु एक स्विफ्ट कार लाल रंग जिसका नंबर DL3C-AJ-8428
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1- प्रेमपाल पुत्र राजाराम निवासी आई 494 गंगानगर मेरठ
2- अजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय वीर सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर मेरठ
3- अनुज पुत्र रोहताश निवासी सियाल थाना भावनपुर मेरठ
4- सुधीर कुमार पुत्र श्री भगवान निवासी रुकनपुर थाना भावनपुर मेरठ
5- सैफुद्दीन पुत्र मेहराजउलहक निवासी मकान नंबर 99 गली नंबर 3 जमुना नगर थाना खरखौदा मेरठ
शराब सप्लाई करने वाले अभियुक्तों का विवरण
1- मुकुल शर्मा उर्फ बब्बू पुत्र सुनील शर्मा निवासी साधारणपूर थाना इंचोली जनपद मेरठ
2- रिंकू शर्मा पुत्र सुंदर शर्मा निवासी कीनानगर थाना भावनपुर मेरठ
3- किशोर कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नगला शेखू थाना इंचोली मेरठ
4- सुरजीत सिंह पुत्र तेजपाल निवासी सुखेड़ा थाना इंचोली मेरठ
5 – वतन सिंह चौहान पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी सिखेड़ा थाना इंचोली मेरठ
6- पप्पू उर्फ राज सिंह पुत्र गुनी नगर निवासी मारकपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ
7- सुखविंदर पुत्र स्वर्गीय भगवत सिंह निवासी सियाल थाना भावनपुर जनपद मेरठ
8- राजू उर्फ राजकुमार पुत्र रामपाल निवासी सियाल थाना भावनपुर जनपद मेरठ



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *