रेड जोन में हरिद्वार के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी




नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने जनपद में अपराधों को कम करने के लिए पुलिस को अपने इरादे जाहिर कर दिए है। उन्होंने पुलिस को रेड जोन का अल्टीमेटम दे दिया है। जनपद में अपराधियों की धरपकड़ करो बरना तबादले के लिये तैयार रहो।
बुधवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान जनपद पुलिस को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी रंजिशन के मामलों में 107/16 की कार्रवाई करने को कहा। इसके अलावा सूचना तंत्र को सक्रिय करने और मैनुअल मुखबिर को एक बार फिर से मजबूत करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने रात्रि की बैरियर चेकिंग को कैमरे से कैद करने को कहा गया। चेन स्नेचिंग के मामलों का जल्द खुलासा करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व में चेन स्नेचिंग की घटनाओं में सक्रिय रहे बदमाशों की लोकेशन को पता किया जाए। अथवा जमानत पर जेल से बाहर रहने वाले बदमाशों की लोकेशन का पता करने और घटना में उनकी भूमिका को भी बारीकी से देखा जाए।जनपद में धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाई जाए। असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने जोनल चेकिंग को मुस्तैदी से कराने और एचएचओ और एसएसआई के लगातार ब्रीफ करने के निर्देश दिए है। पुरानी लूट और हत्या के लंबिंत मुकदमों का जल्द खुलासा किया जाए। इसके अतिरिक्त एसएसपी ने देहात क्षेत्र के कोतवाल और थाना प्रभारियों को रेड जोन में होने को कहा। उन्होंने कहा कि या तो अपराध को काबू कर बदमाशों की गिरफ्तारी करो अन्यथा तबादले के लिए तैयार रहा। इससे पूर्व पुलिस का मासिक सम्मेलन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुला गया और उनको दूर किया गया। बैठक में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और एसपी देहात नवनीत भुल्लर के अलावा तमाम कोतवाली प्रभारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *