विश्व कैंसर दिवस पर गोष्ठी में चिकित्सकों ने जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर




नवीन चौहान.
विश्व कैंसर दिवस पर जिला अस्पताल में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में कैंसर के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने, इसकी रोकथाम और उपचार को प्रोत्साहित करन पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि डॉ मनीश दत्त मुख्य चिकित्साधिकारी रहे।

मुख्य अतिथि डॉ मनीश दत्त ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। इसकी समय से पहचान और उपचार कर मानव के जीवन को बचाया जा सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम भूमिका निर्वहन करने वाले संगठनों/आयोजकों/प्रतिभागियों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति-चिन्हृ देकर सम्मानित किया गया।

विशिष्ठ अतिथि केे रूप में डॉ. गम्भीर सिंह तालियान नोडल अधिकारी एनसीडी, डॉ. तरन जीत सिंह गंगा प्रेम हास्पिस चिकित्सालय रायवाला व डॉ. मंजू चौपदार शांतिकुन्ज हरिद्वार, डॉ. सन्दीप टण्डन वरिष्ठ फिजिशियन, डॉ. शशिकान्त बाल रोग विषेशज्ञ, डॉ. निष्ठा गुलाठी, डॉ. हेमलता पांगती, आयुर्वेद विभाग जिला चिकित्सालय, हरिद्वार उपस्थित रहे।

डॉ. मंजू चौपदार द्वारा अपने कैंसर पर जीत के अनुभव व कैंसर से लडने की ईच्छा शक्ति पर विस्तार से अपने विचार व अनुभव साझा किये। डॉ मनीश दत्त-मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार द्वारा- मैं स्वस्थ्य हूं मैं स्वस्थ्य हूं मैं स्वस्थ्य हूं का नारा दिया गया। यदि आप अपने आप से यह कहते हैं तो इसक आपके शरीर पर सकारात्मक प्रभाव पडता है। साथ ही नशा त्यागने पर भी जोर दिया।

नशा कैंसर का एक मुख्य कारक है। इससे सदैव दूर रहना चाहिए अपने अनुभव व विचार साझा किया। डॉ. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी प्रमुख अधीक्षक हरमिलाप मिशन जिला चिकित्सालय, हरिद्वार- कैंसर पर विस्तार से अपने विचार व अनुभव साझा किये गये।

इस अवसर पर चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ.-सी0पी0 त्रिपाठी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी-डॉ. चन्दन कुमार, डॉ. संजय त्यागी, डॉ. शिवम पाठक, डॉ. रविन्द्र चौहान, डॉ. सुब्रत अरोडा,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से सुनील राणा डी0सी0एन0सी0डी0, रोहित यादव एम एण्ड ई0, सिद्धान्त- आई0ई0सी0 फैसिलिटेटर मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *