मंडलीय बैठक में आयुक्त ने दिये गैंगस्टर एवं भू-माफिया पर सख्त कार्यवाही के निर्देश




मेरठ। आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी प्रवीण कुमार द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन संबंधी मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी।

कानून एवं शांति व्यवस्था मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार का माफिया चाहे वह भू-माफिया हो, ड्रग माफिया हो, खनन माफिया हो, शराब माफिया हो समस्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा जिला बदर, कारतूस सत्यापन, आर्म्स केन्सीलेशन, तहसीलवार प्रमुख भूमि विवाद का चयन कर प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रकरण पर प्रभावी एवं लगातार कार्यवाही चलती रहे।

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आयुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टैक्टर ट्रॉली जैसे वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु ग्राम प्रधान को प्रेरित किया जाये। नगर क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैण्ड़ कार्यवाही करने के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में नगर पालिका, नगर निगम क्षेत्र में वैध टैक्सी स्टैण्ड़ संचालित किये जाने की कार्यवाही करें।

पूर्व में की गयी बैठक की अनुपालन आख्या जनपदवार प्राप्त करते हुये निर्देशित किया गया कि गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, पास्को, एससी-एसटी एक्ट अन्य किसी आपराधिक केस में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही लगातार की जाती रहें। आईजी ने कहा कि बैंकों में सीसीटीवी कैमरो की ऑडिट की जाये। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य मार्गों का निरीक्षण कर स्थानो का चिन्हिकरण कर रिफ्लेक्टर, कैट्स आई, जेबरा क्रॉसिंग इत्यादि रोड सेफ्टी हेतु कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मंडल स्तर पर अभियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुये जनपदवार अभियोजन अधिकारियों द्वारा विभिन्न वाद में की गयी कार्यवाही से अवगत होते हुये निर्देशित किया गया कि पॉस्को, गैंगस्टर, माफिया जैसे अन्य आपराधिक कृत्यो में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित की जाये तथा गवाह को समय पर उपलब्ध कराते हुये गवाही कराना सुनिश्चित करें जिससे कि आपराधिक व्यक्ति को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रवीणा अग्रवाल, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, मंडलीय अभियोजन अधिकारी सहित अन्य जनपदो के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *