पलक झपकते ही जमीन पर गिरा दिया विरोधी को DAV की छात्राओं ने




  • डीएवी जगजीतपुर की छात्राओं ने पुलिस से सीखे आत्म सुरक्षा के दांवे पेंच

नवीन चौहान.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की छात्राओं ने आज पुलिस से आत्मसुरक्षा के दांव पेंच सीखे। सामने खड़े व्यक्ति से कैसे बचा जाए और उसके जमीन पर धूल चटायी जाए यह सब दांवपेंच पुलिस से स्कूल की छात्राओं ने सीखें।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर की छात्राओं को महिला सुरक्षा के बारे में जागरूक कराया गया।

कनखल पुलिस ने छात्राओं को आत्म सुरक्षा की तकनीक का ज्ञान कराया और व्यवहारिक रूप से भी उसे करके दिखाया।

कनखल थाना पुलिस से सभी पुलिस अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने किया।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं को आत्म सुरक्षा तकनीकों से परिचित कराया गया और बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में हमें हौंसला नहीं खोना चाहिए।

छात्राआंे को बताया कि सामने खड़े दुश्मन पर अटैक कर कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है यह सब कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया।

स्कूल की छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े एप गौरा शक्ति के बारे में भी जागरूक किया गया ताकि पुलिस बच्चों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान कर सके।

सभी छात्रों और शिक्षकों को अपने मोबाइल में उत्तराखंड पुलिस एप डाउनलोड करने के लिए भी कहा गया।

इस कार्यक्रम मे डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की 250 छात्राओं एवं 50 शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

दिशा पटपटिया, श्रीया कपूर, मान्या बत्रा, संघमित्रा त्यागी एवं अन्य छात्राओं ने अपने सवाल भी किए जिनका जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।

आद्या बिष्ट, अक्षिता गोयल, रिद्धि गर्ग ने प्रसन्न्ता का अनुभव साझा किया और इस कार्यक्रम की भूरि भूरी प्रशंसा की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *