हरिद्वार कुंभ 2021 में तैनात आईएएस, आईपीएस और तमाम अफसर, देंखे वीडियो





नवीन चौहान

हरिद्वार कुंभ पर्व 2021 में यूं तो तमाम आईएएस, आईपीएस अफसरों की तैनाती है और मेले को सफल बनाने में एक—एक सिपाही से लेकर सरकार की तक की भूमिका है। लेकिन मेलाधिकारी दीपक रावत, मेला आईजी संजय गुंज्याल, कुंभ एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार से लेकर मुख्य सचिव ओम प्रकाश और गढ़वाल ​कमिश्वर रविनाथ रमन का मार्गदर्शन है।

इन सबके बीच जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर और एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज की मेला प्रशासन के समानान्तर ही प्रबल भूमिका है। एसडीएम गोपाल चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सरीखे जिलाधिकारी की टीम का हिस्सा बनकर कुंभ को सफल बनाने में जुटे है। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ ही हरिद्वार जनपद को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुंभ पर्व के आयोजन में सबसे बड़ी चुनौती जिलाधिकारी के सामने है। जिलाधिकारी सी रविशंकर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कुंभ पर्व के आयोजन को सफल बनाने और कोविड गाइड लाइन का पालन कराने में जुटे है। हरिद्वार कुंभ पर्व 2021 के इतिहास में जिलाधिकारी सी रविशंकर का नाम भी दर्ज हो गया है। उनकी कार्य के प्रति ईमानदारी को हरिद्वार याद करेगा। लेकिन एक वीडियो के माध्यम से कुंभ के अफसरों की एक टीम की झलक आपको पेश करते है। जो कुंभ को दिव्यता और भव्यता को अक्षूण्य बनाने के साथ ही सुरक्षा और व्यवस्था को दुरूस्त बनाने का कार्य करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *