आईएएस अंशुल सिंह नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी





नवीन चौहान

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आईएएस अंशुल सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। कोरोना संक्रमण काल में बायोमेडिकल वेस्ट व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित किया है। अंशुल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके कोरोना संक्रमण काल में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
हरिद्वार में कोविड-19 के संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर कोरोना संक्रमित मरीजों की समुचित देखभाल करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग के बीच बेहतर तालमेल बनाते हुए समस्त व्यवस्थाओं को सुनि​श्चित करने की दिशा में बेहतर कदम उठा रहे है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आईएएस अंशुल सिंह को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने का आदेश जारी ​करते हुए नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि होने के दृष्टिगत कोविड केयर सेंटर तथा डीसीएचसी में बेहतर व्यवस्थाओं और सुविधाओं के साथ संचालन किये जाने की जरूरत है। बाबा बर्फानी में 500 नग बेड में डीसीएचसी संचालित किया जा रहा है। मरीजों की संख्या में वृद्धि होने के दृष्टिगत विभिन्न व्यवस्थाओं तथा मेडिकल, पैरामेडिकल, सफाई कूड़ा निस्तारण, बायोमेडिकल वेस्ट तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की व्यवस्था के लिए आईएएस अंशुल सिंह को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने निर्देशित किया कि अंशुल सिंह आईएएस मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार से तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर मुझको अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। बताते चले कि युवा आईएएस अंशुल सिंह कुंभ पर्व 2021 में उपमेलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने कुंभ पर्व में अपनी प्रशासनिक कार्यक्षमता का कुशलतापूर्व​क निर्वहन किया। कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। ऐसे में कोरोना काल में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *