होली गैंगेज स्कूल: नौनिहालों में शिक्षा और संस्कारों के कर रहा दीप प्रज्जवलित





नवीन चौहान
हरिद्वार का होली गैंगेज स्कूल नौनिहालों में शिक्षा और संस्कारों का दीप प्रज्जवलित कर रहा है। बच्चों को बेहतर अज्ञर ज्ञान के साथ ही परिवार और समाज में जीने की कला सिखा रहा है। स्कूलों के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ा है। स्कूल में एडमिशन कराने को लेकर अभिभावकों में उत्साह बना रहता है। दो दशकों से भी अधिक वक्त में होली गैंगेज स्कूल ने काफी ख्याजि अर्जित की है। स्कूल का समर्पित स्टॉफ बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद संजीदा है। सुरक्षा और व्यवस्था के सभी मानकों का पूरा पालन किया जा रहा है।
होली गैंगेज स्कूल में एडमिशन ओपन है। प्ले से लेकर कक्षा 12वी तक की शिक्षा स्कूल में दी जाती है। स्कूल में अनुभवी शिक्षक, शिक्षिकाएं कार्यरत है। रानीपुर मोड़ स्थित होली गैंगेज स्कूल में नौनिहालों के लिए खेलकूद और पढ़ाई के लिए तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं का प्रबंध है। कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को आन लाइन शिक्षा दी जा रही है। भारत सरकार की कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन किया जा रहा है। अगर आप भी अपने नौनिहाल का एक अच्छे स्कूल में एडमिशन कराने का मन बना रहे हो तो एक बार होली गैंगेज स्कूल को देखना ना भूले। स्कूल और वहां का मैनेजमेंट आपको बच्चे का एडमिशन कराने के लिए विवश करेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *