शहीद मोहन लाल को श्रद्धांजलि देने उमड़ा समूचा हरिद्वार




नवीन चौहान
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले, वतन पर मर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा। एक कवि की इन कविता को यर्थाथ में उतरते हुए खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर देखा गया। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलो में शहीद हुए सीआरपीएफ के बहादुर जवान मोहन लाल के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देने के लिए समूचा हरिद्वार उमड़ आया। राजकीय सम्मान के साथ शहीद मोहन लाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सीआरपीएफ की ओर से सलामी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, मेयर अनिता शर्मा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, केबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मदन कौशिक, जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, आईपीएस मंजूनाथ टीसी, आईपीएस आयुष अग्रवाल सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों और जनता की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिसके बाद शहीद मोहन लाल के पार्थिव शव को उनके सुपुत्र रामशंकर ने मुखाग्नि दी।
उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौढ गांव बनकोट निवासी मोहन लाल रतूड़ी सीआरपीएफ में सहायक उप निरीक्षक के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात थे। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवान मोहन लाल शहीद हो गए। जब मोहन लाल के शहीद होने की सूचना उत्तराखंड पहुंची तो समूचा उत्तराखंड शोक में डूब गया। शहीद मोहन लाल के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से देहरादून लाया गया। जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम जन प्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए और श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे सड़क मार्ग से शहीद मोहन लाल के पार्थिव शव को खड़खड़ी स्थित श्मशान घाट पर लाया गया। भारतीय तिरंगे में लिपटे शहीद मोहन लाल के शव को देखकर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थितजनों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। शहीद का पार्थिव शव देकर बरबस ही सभी की आंखे नम हो गई। जिसके बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू हुआ। राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई देने के बाद उनके शहीद मोहन लाल के सुपुत्र रामशंकर ने अपने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखे नम दिखाई दी। शहीद मोहन लाल के पार्थिव शव को देहरादून से हरिद्वार आने के दौरान सीआरपीएफ के डीआईजी दिनेश उनियाल, डीआईजी विमल कुमार बिष्ट, कमांडेंट किशोर प्रसाद और संजीव रंजन सहित तमाम सीआरपीएफ की फोर्स मौजूद थी। अपने साथी को अंतिम विदाई देने के दौरान सीआरपीएफ के जवानों की आंखों में आतंकी हमले का बदला लेने की आग धधकती हुई दिखाई दी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *