कोविड 19 से बचाव के लिए हरिद्वार पुलिस ने की जनता से ये अपील, जारी किये हेल्प लाइन नंबंर




नवीन चौहान
जनपद हरिद्वार पुलिस ने कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर का प्रभाव लगातार बढ़ता हुआ देकर लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने की अपील की है। हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह बिना वजह घर से बाहर न निकले। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बेवजह घरों से बाहर निकलने से हमें स्वयं ही रूकना होगा। दूसरों को भी इसका पालन कराने के लिए जागरूक करना होगा। मॉस्क और साोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल करने की सलाह पुलिस ने दी है।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस महामारी के दौरान जनपद पुलिस आपकी सहायता के लिए दिन रात तत्पर है। यदि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता जैसे भोजन, दवाईयां इत्यादि की आवश्यकता हो तो वह हरिद्वार पुलिस को सूचित कर सकते हैं। हरिद्वार पुलिस आपकी हरसम्भव सहायता के करने के लिए सदैव तैयार है। इसके लिए पुलिस की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किये गए हैं।
किसी भी प्रकार की सहायता हेतु आप अपने क्षेत्रानुसार निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं:-

  1. सिटी कन्ट्रोल रूम हरिद्वार
    9411112973, 01334265876
  2. को0 नगर – 9411112827
  3. थाना श्यामपुर – 9411112835
  4. थाना कनखल – 9411112829
  5. को0 ज्वालापुर – 9411112828
  6. को0 रानीपुर – 9411112830
  7. थाना सिडकुल – 9411112516
  8. थाना बहादराबाद – 9411111958
  9. थाना कलियर- 9456593968
  10. को0 रुड़की- 9411112831
  11. को0 गंगनहर- 9411112832
  12. थाना पथरी- 9411112838
  13. को0 लक्सर -9411112837
  14. थाना खानपुर- 9411112839
  15. को0 मंगलौर- 9411112836
  16. थाना झबरेड़ा- 9411112834
  17. थाना भगवानपुर 9411112833
  18. थाना बुग्गावाला 9411111957

मिडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter, ) के माध्यम से भी आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं:-
(1) फेसबुक पेज लिंक https://www.facebook.com/haridwarpolice.uk/
(2) इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/haridwarpolice?r=nametag
(3) ट्विटर https://twitter.com/haridwarpolice?s=08



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *