पुलिसकर्मियों का तनाव दूर करने के लिए हरिद्वार पुलिस बना रही रोस्टर




नवीन चौहान.
पुलिस कांस्टेबल का मानसिक तनाव दूर करने के लिए हरिद्वार पुलिस रोस्टर बना रही है. जिसके चलते पुलिस के जवानों को सप्ताह में 1 दिन आराम दिया जाएगा. पुलिसकर्मी अपनी थकान दूर कर सकेंगे. नई ऊर्जा और शक्ति के साथ क्षेत्र में काम कर सकेंगे.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों पर पुलिस के जवानों को सप्ताह में 1 दिन आराम देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी आदेश का अनुपालन कराने के क्रम में एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान दिशा निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि जनपद पुलिस को अच्छी परफॉर्मेंस दिखानी है. अपराधियों में पुलिस का खौफ व्याप्त होना चाहिए. जबकि पीड़ितों को पुलिस से तत्काल प्रभाव से इंसाफ मिलना चाहिए. पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना जाए. उनकी समस्या का निदान किया जाए. रात्रि गश्त और चेकिंग प्रभावी तरीके से की जाए. वारंट तामील कराए जाएं.

इनामी अपराधियों की धरपकड़ में तेजी दिखाई जाए. एसएसपी ने कहा कि पुलिस अच्छा काम कर रही है. लेकिन और अच्छा करने की जरूरत है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए जनता को लगातार जागरूक किया जाना चाहिए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलते रहना चाहिए. पुलिसकर्मी खुद भी मास्क का उपयोग करें.

मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी देहात प्रवेन्द्र डोभाल. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह. सीओ सदर विशाखा अशोक भदाड़े. सीओ लक्सर बहादुर सिंह चौहान. नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह. कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी. रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी. सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला. पथरी थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित तमाम थानाध्यक्ष व प्रभारी शामिल रहे.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *