जीआरपी ने 1 घंटे में किशोरी को किया सकुशल बरामद, राज्यपाल ने टीम को किया सम्मानित




नवीन चौहान.
जीआरपी ने एक किशोरी को सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य से खुश होकर प्रदेश के राज्यपाल ने पुलिस टीम को सम्मानित किया।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 15-11-2022 को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज के हमराह कांस्टेबल हरीश बिजल्वाण द्वारा अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज को अवगत कराया कि समय 13.30 बजे उसे राजभवन उत्तराखण्ड देहरादून में नियुक्त स्टाफ द्वारा जरिए मोबाइल फोन बताया गया है कि राजभवन मे तैनात स्टाफ की नाबालिग बेटी उम्र-16 वर्ष जो अभी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कही जाने के लिए बान्द्रा एक्सप्रेस में बैठी है, और वह घर से बिना बताये निकली है।

उक्त जानकारी प्राप्त होने पर ददनपाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज के आदेशानुसार अरुणा भारती अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा थानाध्यक्ष जी0आर0पी0 हरिद्वार अनुज सिंह को गुमशुदा की फोटो/विवरण उपलब्ध करायी गयी व निर्देशित किया कि तत्काल रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सम्बन्धित ट्रेन में सर्च करें व गुमशुदा बालिका की बरामदगी हेतु यथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानाध्यक्ष द्वारा हमराह कार्मिकों के साथ उक्त बालिका की तलाश प्रारम्भ की गयी, किन्तु ट्रेन उपरोक्त रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्लेटफार्म न0-03 से जा चुकी थी।

थानाध्यक्ष जी0आर0पी0 हरिद्वार अनुज सिंह द्वारा तत्काल थाना जी0आर0पी0 लक्सर में तैनात म0उ0नि0 रचना देवरानी को मोबाइल से घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया व व्हाटस्एप्प के माध्यम से फोटो व अन्य सूचनाऐं साझा की गयी तथा ट्रेन के अग्रिम रेलवे स्टेशन रुडकी
पंहुचने पर सघन चैकिंग हेतु अवगत कराया गया साथ ही स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन हरिद्वार के कार्यालय पंहुचकर एम0के0 सिंह व मुख्य टिकट निरीक्षक ताराचन्द शर्मा को अवगत कराया तथा ट्रेन में मौजूद टी0टी0 के बारे में जानकारी की गयी, जिनके द्वारा बताया गया कि ट्रेन संख्या-19020 बान्द्रा एक्सप्रेस में हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक शरीफ अहमद व प्रीतम सिंह टी0टी0 हैं जिनके मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप्प के माध्यम से बालिका का नाम व फोटो भेजी गयी तथा बालिका की तलाश हेतु अवगत कराया गया।

ट्रेन समय करीब 14.33 बजे रुडकी रेलवे स्टेशन पर पंहुची, उक्त ट्रेन का रेलवे स्टेशन रूडकी में मात्र 02 मिनट का स्टाॅपेज होने के कारण सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक कोच की सघन चैकिंग सुनिश्चित की जाये, यदि उक्त अवधि में बालिका बरामद
नहीं होती तो सम्बन्धित टीमों द्वारा लगातार चैकिंग करते हुये उक्त बालिका की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित की जायेगी। ट्रेन के रेलवे स्टेशन रूडकी पंहुचने पर पूर्व सूचना पर गठित अलग-अलग टीमों द्वारा ट्रेन की सघन एवं त्वरित चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान ट्रेन में जनरल, स्लीपर व ए0सी0 के सभी डिब्बे चैक किये तो इंजन की तरफ जनरल डिब्बे में उक्त बालिका बैठी मिली जिसको सकुशल ट्रेन से उतारा गया व विश्वास में लेकर बातचीत की गयी तो बालिका द्वारा अपना पता राजभवन कालौनी देहरादून का बताया तथा बालिका की
बरामदगी के सम्बन्ध में परिवार वालों को भी अवगत कराया गया। बालिका के सकुशल 1 घंटे के अंदर बरामद होने पर बालिका के परिजनो, उच्च अधिकारी गणों, रेलवे अधिकारियों आदि के द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंसा की गई।

उक्त गुमशुदा बालिका की लगभग एक घंटे के भीतर त्वरित व सकुशल बरामदगी करने में थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार व चौकी जी0आर0पी0 रुडकी, थाना जी0आर0पी0 लक्सर पर नियुक्त निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारियों की बेहतर सूझबूझ, प्रभावी समन्वय व महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

जीआरपी पुलिस टीम-
01- उ0नि0 अनुज सिंह, थानाध्यक्ष थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
02 म0उ0नि0 रचना देवरानी, कार्यवाहक थानाध्यक्ष, जी0आर0पी0 लक्सर
03 हे0कां0प्रो0 05 सुशील कुमार तिवारी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
04 कान्स0 1840 हरीश बिजल्वाण, हमराह श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज
05- कान्स0 135 कुलदीप सिह, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
06- कान्स0 (चालक) सत्यवान, थाना जी0आर0पी0 हरिद्वार।
07- कान्स0 43 चन्द्र किरण, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
08- कान्स0 07 मौ0 इफ्तखार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
09- कान्स0 05 सन्नी कुमार, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
10- कान्स0 08 सतीश कुमार त्यागी, चैकी जी0आर0पी0 रुडकी।
11- कान्स0 93 अजीम अहमद, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।
12- म0कान्स0 34 आंचल देवी, चौकी जी0आर0पी0 रूडकी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *