मसूरी एक्सप्रेस में हुई मोबाइल लूट की घटना का जीआरपी ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा




नवीन चौहान.
जीआरपी देहरादून ने चलती ट्रेन में हुई मोबाइल लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार यह लूट मसूरी एक्सप्रेस में हुई थी। रायवाला में हुई लूट की इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हो गया है।

पुलिस के अनुसार शुभम मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा निवासी म0न0 30 ब्लाँक ई- डूडाँ हेडा थाना विजयनगर गाजियाबाद उ0प्र0 ट्रेन सं0 14041 मंसूरी एक्स0 के जनरल कोच में रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से देहरादून तक सफर के दौरान रेलवे स्टेशन रायवाला में चलती ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी को धक्का देकर जबरदस्ती उसके हाथ से उसका मोबाईल फोन वीवो वी19 कीमत 26000 रूपये को छीनकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग जाने के सम्बन्ध थाना जी0आर0पी0 देहरादून पर मु0अ0स0 23/2022 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया।

अभियोग की गंभीरता को देखते हुये एंव अनावरण हेतू तत्काल ददन पाल (भा0पु0से0),वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज महोदय उत्तराखण्ड हरिद्वार के निर्देशानुसार एवं सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, उत्तराखण्ड हरिद्वार के दिशा निर्देशन में त्रिवेंद्र सिंह राणा एसएचओ जीआरपी देहरादून के नेतृत्व मंे गठित टीम में उ0नि0 बलवन्त सिंह पँवार चौकी प्रभारी ऋषिकेश द्वारा अपनी अच्छी सरागरसी पतारसी के माध्यम से घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही घटना में संलिप्त अभियुक्त चन्दन पासवान पुत्र दिनेश पासवान निवासी ग्राम हुसैनाबाद थाना बसवारा जिला दरभँगा हाल 15 रेस्ट कैम्प मद्राँसी काँलोनी कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष को रायवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर वादी के लूटे गये मोबाईल फोन को बरामद कर अभियोग मे 411भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गई।

अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सिद्धौवाला भेजा गया है। घटना के अनावरण एंव अभियुक्त की गिरफ्तारी वादी एंव उसके परिजनों, पुलिस के उच्चअधिकारीगणो रेलवे अधिकारियांे द्वारा जीआरपी देहरादून पुलिस की काफी प्रशंसा की गई अभियुक्त की गिरफ्तारी से अवश्य इस प्रकार की घटनाआंे में कमी आयेगी। घटना के 24 घण्टे के अनावरण पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवेज द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

इसके अतरिक्त दिंनाक 26-7-22 को प्रभारी निरीक्षक टी0एस0राणा द्वारा रेलवे स्टेशन योगनगरी ऋषिकेश मे कावडियाँ वेश में हुडँदग मचा रहे अलीगढ निवासी छोटे लाल पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम रामपुर चनीमाना पो0अतरौली थाना पाली अलीगढ का चालान अन्तर्गत धारा 81 (1) पुलिस अधिनियम के तहत किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *