अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग विज्ञान संस्थान का भव्य समारोह




न्यूज 127.
योग विज्ञान संस्थान के उत्तरी जिले की समस्त योग कक्षाओं द्वारा मेरठ क्लब, रक्षापुरम, मेरठ में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सरस्वती मां की पूजा एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रक्षापुरम सेक्टर-4 की साधिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं शंख ध्वनि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजकों ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया।

आशा शर्मा द्वारा सूक्ष्म क्रियाएं, ओम की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र का उच्चारण कराया गया। अनु गोयल द्वारा योग गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत विभिन्न योगासन जैसे अश्वात्थासन विनीता द्वारा, सूर्य-नमस्कार सरिता एवं प्रीति द्वारा, शवासन नरेश द्वारा, मंडूकासन सविता चौधरी द्वारा, गोमुखासन एकता द्वारा, भुजंगासन बबीता द्वारा, कंधरासन कविता चौधरी द्वारा, सिंहासन विजयवीर त्यागी द्वारा, हंसी पार्वती द्वारा एवं विभिन्न प्रकार के प्राणायाम मीनाक्षी, लोकेश कुमार, प्रमोद कुमार एवं जगदीश प्रसाद द्वारा कराए गए। ध्यान नरेश द्वारा एवं प्रार्थना अशोक मिश्रा द्वारा कराई गई।

समस्त कक्षाओं ने योग पर आधारित नृत्य नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो अत्यंत भव्य, प्रेरणादायक एवं मनोहारी थे। अंत में रजनी राजौरा एवं बीना चौहान, केंद्र प्रमुख एवं आयोजिकाओं ने सबका आभार व्यक्त किया एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन किया गया। समारोह में रक्षापुरम सेक्टर-1, रक्षापुरम सेक्टर-4, मीनाक्षीपुरम, एफआईटी ग्रीन पार्क, हरितयोगाजंलि, सरस्वती शिशु मंदिर, ए-ब्लॉक गंगानगर, के-ब्लॉक गंगानगर, गंगाधाम, गंगावाटिका, सरस्वती सागर, दधीचि पार्क एवं जोनल पार्क रक्षापुरम के लगभग 250 साधक-साधिकाओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में योग को समाज के सभी वर्गों के लिए आवश्यक बताया। योग के निरंतर अभ्यास से जीवन में अनुशासन, शांति, आरोग्यता एवं जीवन को जीने की कला आती है। पूरे विश्व में योग की जो धारा प्रवाहित हो रही है उसका श्रेय भारत देश को जाता है। भारत देश ऋषि-मुनियों की जन्मस्थली रही है, इसलिए पतंजलि योग का प्रादुर्भाव भी भारत से ही हुआ। हम सब आज विश्व योग दिवस पर संकल्प लें कि योग की ज्योति घर-घर जलाएं और समाज को स्वस्थ बनाएं।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों में शालू यादव (पार्षद), सुधीर गर्ग, आमोद भारद्वाज, अरुण पूनिया, रामकुमार सिंह एवं बी.के.एल.एल. बत्रा उपस्थित रहे। योग विज्ञान संस्थान के उत्तरी जिले के समस्त पदाधिकारियों के रूप में नरेश चन्द्र शर्मा (जिला संयोजक), अशोक मिश्रा (जिला अध्यक्ष), महेश चन्द्र जोशी (जिला मंत्री), लोकेश कुमार (सदस्य केंद्र कार्यकारिणी), गीता (कोषाध्यक्ष), जगदीश त्यागी, प्रमोद कुमार, मीनाक्षी, अनु गोयल, राकेश एवं समस्त केंद्र प्रमुख उषा राजपूत, अंजना गोयल, दीप्ति सिंह, नीरज सिरोही, रचना, प्रीति, सुलेखा श्रीवास्तव, सविता, अरुण प्रभाकर, डी.पी. सिंह, रीमा मलिक, निधि एवं छवि उक्त समारोह में शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *