शोभित विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन




मेरठ।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया।

शोभित विश्वविद्यालय पिछले 21 दिनों से लगातार योग शिविर का आयोजन करता आ रहा है। जिसमें विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर योगा एंड रिसर्च की हेड डॉ नेहा त्यागी द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के लोगों को लगातार योग करा रही हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में पल्लवपुरम स्थित दादा-दादी वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों द्वारा छात्र छात्राओं के साथ मिलकर योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं वृद्ध जनों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग द्वारा टी-शर्ट वितरित की गई।

प्रोफेसर गर्ग ने बताया कि योग केवल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करने के लिए नहीं है, हमें योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा और नियमित रूप से योग करना होगा तभी जाकर हमें उसका फल मिल पाएगा। इस अवसर पर विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ जयानंद द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम नियमित रूप से योगाभ्यास करेंगे तो हमारे शरीर मैं किसी भी तरह का विकार नहीं होगा और हमारी हड्डियां भी मजबूत बनी रहेंगी।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा ऑनलाइन सभी छात्र छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी तथा योग का देश विदेश में प्रचार एवं प्रसार करने के लिए सभी को प्रेरित किया। योग शिविर में छोटे बच्चे ऋतिक द्वारा पॉवर योगा के अत्यंत कठिन आसनों को बड़ी सरलता से कर सबका मन मोह लिया।

योग शिविर का संचालन उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के चेयरमैन एवं विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ स्वतंत्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त छात्र शिक्षक कर्मचारी गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *