गोविंद कृपा सेवा समिति ने महिलाओं के लिए किया चिकित्सा शिविर का आयोजन




नवीन चौहान.
हरिद्वार। गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वाधान में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सौजन्य से जमालपुर कलां स्थित स्टेप बाय स्टेप कोचिंग इंस्टीट्यूट में निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं बच्चों के स्वास्थ्य जांच साथ ही नेत्र परीक्षण भी किया गया।

मरीजों को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज की ओर से निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। मेडिकल कैंप का शुभारंभ मनु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य डा.अशोक मानवी, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग, पूर्व कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रदीप कुमार और गोविंद कृपा सेवा समिति की अध्यक्ष अनीता वर्मा ने किया।

इस अवसर पर डा.विशाल गर्ग ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। लेकिन भागदौड वाली जीवन चर्या व अनियमित खानपान की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए और उचित दिनचर्या का पालन करते हुए खानपान पर ध्यान देना चाहिए।

मेडिकल कैंप में डा.रीना दीक्षित, डा.रमेश तिवारी, डा.शोभित कुमार वार्ष्णेय, डा.अंजलि वर्मा, डा.प्रियंका शर्मा, डा.अरुण कुमार, योगाचार्य डा.ज्ञानप्रकाश सिंह, एमडी स्काॅलर नीता, पूजा, प्रेरणा, कमल, मोहर, कल्पना, वरूण, दीपक आदि ने 100 से अधिक महिलाओं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और निशुल्क दवाइयां दी गई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *