एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशों पर यूपी से दबोचा गैंगस्टर व इनामी बदमाश





नवीन चौहान
एसटीएफ की टीम ने दस हजार के इनामी बदमाश व गैंगस्टर के आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी ने अपना नया ठिकाना यूपी के सहारनपुर में बना लिया था। आरोपी के खिलाफ करीब 11 मुकदमे दर्ज है।
आईपीएस आयुष अग्रवाल ने एसटीएफ की कमान संभालने के बाद वांछित और इनामी अपराधियों की धर पकड़ के सख्त निर्देश दिए है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के मददेनजर वांछित अपराधियों का पीछा किया जा रहा है।


एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के निर्देशों के क्रम में एसटीएफ की टीमें संपूर्ण उत्तराखंड में वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में एसटीएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई की हरिद्वार जनपद के थाना भगवानपुर से गैंगस्टर गुरमीत उर्फ काला जो कि दस हजार का इनामी है। पिछले कई समय से वांछित चल रहा है और यूपी के सहारनपुर में छिपा हुआ है।
उक्त सूचना के क्रम में एसटीएफ की एक टीम सहारनपुर में दिनांक 15/11 22 रात्रि(करीब 1900 बजे) को संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उक्त गुरमीत उर्फ काला को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तार अपराधी का नाम
गुरमीत उर्फ काला पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम सहजवा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर
अपराधिक इतिहास
हरिद्वार एवं सहारनपुर में कुल 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं
पुलिस टीम 1
Si यादवेंद्र बाजवा
Si दिलवर नेगी
कॉन्स्टेबल संजय
कॉन्स्टेबल महेंद्र नेगी
कॉन्स्टेबल वृजेन्द्र चौहान
कॉन्स्टेबल मोहन असवाल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *