603 मरीजों का किया गया फ्री मेडिकल चेकअप




नवीन चौहान.
हरिद्वार। स्वामी विवेकानन्द स्वामी हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल, प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में आयोजित सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 603 मरीजों ने परीक्षण कराया। इस मौके पर 536 ओपीडी के अलावा 59 एक्सरे व 49 लैब टेस्ट भी किये गए।
चिकित्सलाय के निर्देशक डॉ. अश्वनी कंसल ने बताया कि 24 जनवरी से प्रारंभ हॉस्पिटल में प्रति करीब 200 से अधिक ओपीडी हो रही है। जबकि प्रत्येक रविवार को प्रतिष्ठित डॉक्टरर्स के सहयोग से सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। आज के कैम्प में भी 603 मरीजो के पंजीकरण हुए है। कैंप में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गई |अन्य ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं अन्य जांचे बहुत न्युनतम दरों की गई। उन्होंने बताया कि 1 मार्च से हॉस्पिटल में जनरल एवं दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी न्यूनतम दरों पर की जाए करेगी।
कैम्प में गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट, ईएन टी स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, डायबिटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, पीडियाट्रिशन एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *