महिला पुलिस कर्मियों और परिवार की महिलाओं की स्वास्थ्य शिविर में की गई निशुल्क जांच




नवीन चौहान.
पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व उत्तराखंड पुलिस वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा अलकनंदा अशोक द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस व उनकी धर्मपत्नि सुधा सेंथिल की पहल पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 में जनपद हरिद्वार में नियुक्त महिला अधिकारी/कर्मचारीगणों तथा पुलिस परिवार की महिलाओं हेतु निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।


जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनकी धर्मपत्नि द्वारा अपने कर कमलों से किया गया। एसएसपी द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों एवं पुलिस परिवार की महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि आजकल महिलाएं घर में काम काज की व्यस्तता होने के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान नहीं दे पाती है जिस कारण उन्हें कई प्रकार की गंभीर समस्याओं के रोगों होने की संभावना बनी रहती है जिसे देखते हुए आज इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि जनपद में महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय समय पर इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर थाना/चैकी स्तर पर भी लगाये जायेंगे। जिसमें जनपद के विभिन्न नामी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा अपना योगदान देते हुए कैम्प में पुलिस महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा पुलिस परिवार की महिलाओं लगभग 175 का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनको उचित औषधियां देते हुए उचित परामर्श दिया गया। साथ ही उन्हें स्वास्थ्य लाभ एवं विभिन्न महिला संबधी रोगों के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान की गयी।
कैम्प में निम्न अस्पतालों के चिकित्सकों द्वारा अपना योगदान दिया गया।

रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल हरिद्वार
1) डॉ मधु शाह
2) डॉ अश्विनी अनेजा
3) डॉ दीपक थपलियाल (चीफ फार्मेसिस्ट गोकुल नर्सिंग)
4) सहायक सोनम, दिव्या, रितु, साक्षी और मिनीमोल

नोवस पैथ लैब, हरिद्वार-

  1. तकनीशियन जैनी इंद्र और पंकज कुमार

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन देहरादून —

1) डॉ रेखा खन्ना,
2) डॉ पूजा,
3) डॉ दीपिका राणा,
4) सिस्टर मालती,
5) प्रवीण डंग
(सचिव कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन)

स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण किये गए – शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, बोन डेंसिटी, ब्लड प्रेशर, मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, ब्लड आदि सैंपल लिए गए। इसके साथ ही शिविर में दवाइयां भी प्रदान की गई।
उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर पूर्णिमा गर्ग, प्रतिसार निरीक्षक जितेन्द्र जोशी अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *