राहुल कंजड समेत चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गई रकम और अवैध असलाह बरामद




मेरठ।
एसओजी टीम, थाना सदर बाजार एवं थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा जनपद मेरठ में हुई लूट की वारदातों का सफल अनावरण करते हुए 4 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये गए हैं। इनके कब्जे से अवैध असलाह, लूटी गयी धनराशि 1,70,850/- रुपये, लूटी गयी दो चैन और घटना में प्रयुक्त तीन मोटर साईकिल बरामद की हैंं

गिरफ्तार बदमाशों के बारे में एसएसपी मेरठ द्वारा प्रेसवार्ता कर जानकारी दी गई। पुलिस के मुताबिक विगत दिनों मेरठ शहर में हुई चैन लूट, पर्स लूट एवं एक्सिस बैंक तथा कचहरी से नकदी लूट की घटनाओं के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के पर्यवेक्षण में जनपद की एसओजी एवं सदर बाजार पुलिस तथा नौचन्दी पुलिस को लगाया गया था। इस कार्य हेतु लगायी गयी टीमों द्वारा वारदातों के सम्बन्ध में अधिकारियों के सतत निर्देशन में कार्य करते हुए अहम जानकारी एकत्र की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 22.01.2023 को सूचना के आधार पर अंतर्जनपदीय लूट करने वाले लुटेरे गैंग के 04 सदस्यों को देर रात गिरफ्तार करने में सफलता मिली हैं।

लुटेरों के कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर व चार कारतूस 315 बोर तथा दो अवैध चाकू के साथ ही थाना सदर बाजार क्षेत्र एवं कोतवाली क्षेत्र में लूटी गयी चैन की बरामदगी एवं सैन्ट्रल मार्किट में हुई पर्स लूट, एक्सिस बैंक गढ़ रोड पर हुई कैश लूट तथा कचहरी के पास हुई कैश लूट के कुल 1,70,850/- रुपये एवं वारदातों को करने के लिये प्रयोग मे लायी जा रही दो मोटर साईकिल एफजेड एवं एक अपाचे मोटर साईकिल बरामद हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से अब तक की गयी पूछताछ में जानकारी हुई है कि लुटेरे गैंग के ये लोग जनपद कानपुर देहात व उसके आस-पास के जनपदों के रहने वाले है जो दिल्ली एनसीआर के आस-पास के जनपदों गाजियाबाद, मेरठ आदि में वारदातों को करने के लिये अलग-अलग मोटर साईकिलों पर आते हैं। ये लोग शहर में सस्ते होटल में मुसाफिर कहकर रुकते हैं तथा शहर में अलग-अलग स्थानों पर घूम फिरकर रैकी कर वारदात करने का स्थान चुनते हैं। स्थान का चुनाव करने के बाद तय रणनीति के बाद गैंग के दो सदस्य मोटर साईकिल से वारदात को अंजाम देते हैं। वारदात को अंजाम देने वाले सदस्यों को सुरक्षा एवं वारदात को सफल बनाने के लिये गैंग के अन्य सदस्य दूसरे वाहनों पर कुछ दूरी बनाकर चलते रहते हैं। जिससे की घटना के बाद उनके साथी लूट के माल को लेकर सुरक्षित निकल सकें।

अभियुक्तगण ने पूछताछ में जनपद मेरठ में थाना नौचन्दी के सैन्ट्रल मार्किट में महिला से पर्स लूटने, सदर बाजार के आबूलेन में महिला की चैन लूटने, थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढाना गेट में महिला की चैन लूट की, गढ रोड स्थित एक्सिस बैंक के बाहर एक व्यक्ति से 50,000/- रुपये लूटे जाने की तथा कचहरी के पास साईकिल से अपनी फर्म पर लौटे एक व्यक्ति से 2 लाख 61 हजार रुपये की लूट की वारदात करना बताया गया हैं। इसके अलावा इनके द्वारा थाना टीपी नगर क्षेत्र में मलियाना बम्बे पर करीब एक माह पहले की गयी लूट तथा जनपद गाजियाबाद में थाना कविनगर क्षेत्र में राजनगर में लूट, डायमंड फ्लाईओवर पर लूट तथा गोविन्दनगर क्षेत्र मे महिला से कुण्डल लूट एवं टीला मोड पर महिला से चैन लूट की वारदात किया जाना बताया गया हैं। अभियुक्तगण से अन्य जनपदो मे की गयी घटनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। अभियुक्तगण के गैंग के तीन सदस्य फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये टीम रवाना की गयी है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

  1. राहुल पुत्र अनिल निवासी तुलसीनगर रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
  2. कुलदीप उर्फ लला पुत्र जहान सिंह निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
  3. गोलू उर्फ दीपक पुत्र बनाजी निवासी तुलसीनगर रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
  4. रामू पुत्र जहान सिंह निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
    नाम पता फरार अभियुक्तगण-
  5. विपिन पुत्र अशोक कुमार निवासी पटेलनगर थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन।
  6. किशन पुत्र अतर सिंह निवासी तुलसीनगर रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात।
  7. भोला उर्फ मानसिंह पुत्र श्रीपाल निवासी मंगलपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात।
    बरामदगी का विवरण-
  8. दो तमंचे 315 बोर मय चार जिन्दा कारतूस
  9. दो अवैध चाकू
  10. एक साबूत चैन वजनी करीब 10 ग्राम और चार चैन के टुकडे पीली धातु
  11. लूट की नकदी 1,70,850/- रुपये
  12. 03 मोटर साईकिल- मोटर साईकिल FZS रंग नीला, मोटर साईकिल एफजेड रंग लाल, मोटर साईकिल अपाचे रंग लाल काला

अभियुक्त राहुल कंजड का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 396/2020 धारा 401 भादवि बढौखर रायबरेली ।
  2. मु0अ0सं0 397/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बढौखर रायबरेली ।
    अभियुक्त कुलदीप उर्फ लला का आपराधिक इतिहास-
  3. मु0अ0सं0 376/2019 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बन्नादेवी अलीगढ़।
    अभियुक्त किशन का आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0सं0 344/2012 धारा 376 भादवि थाना रसूलाबाद कानपुर देहात।
  5. मु0अ0स0 511/2018 धारा 354/452 भादवि थाना रसूलाबाद कानपुर देहात।
    गिरफ्तार करने वाली टीम-
  6. लोकेश अग्निहोत्री प्रभारी एसओजी मेरठ।
  7. उ0नि0 कृष्ण कुमार मोर्य थाना सदर बाजार मेरठ।
  8. उ0नि0 शिवेन्द्र सिंह थाना सदर बाजार मेरठ।
  9. उ0नि0 जय इन्द्र जयन्त थाना नौचन्दी मेरठ।
  10. है0का0 1226 आकाश चौधरी एसओजी मेरठ।
  11. है0का0 1125 विजय सिंह एसओजी मेरठ।
  12. है0का0 928 ब्रहमजीत सिंह एसओजी मेरठ।
  13. है0का0 781 प्रताप सिंह एसओजी मेरठ।
  14. का0 3130 उपेन्द्र राठी एसओजी मेरठ।
  15. का0 2936 विशाल सोलंकी एसओजी मेरठ।
  16. का0 250 गौरव कुमार एसओजी मेरठ।
  17. का0 314 गोविन्द सिंह एसओजी मेरठ।
  18. का0 1157 दीपक बरार एसओजी मेरठ।
  19. का0 2410 मनोज शर्मा एसओजी मेरठ।
  20. का0 2504 बबलू चावडा एसओजी मेरठ।
  21. है0का0 चालक 106 पवन भाटी एसओजी मेरठ।
  22. का0 3106 सचिन कुन्तल थाना नौचन्दी मेरठ।
  23. का0 3199 पुष्पेन्द्र सिंह थाना नौचन्दी मेरठ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *