देहरादून में फर्जी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के साथ चार गिरफ्तार




नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है, लेकिन लोग लापरवाही और चालबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रदेश में बिना आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट के प्रवेश नहीं हैं, लेकिन कुछ लोग फर्जी आरटीपीसी जांच रिपोर्ट दिखाकर राज्य में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा शुरू कर दिया है। देहरादून में चार लोगों को फर्जी रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार देहरादून के थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस और एसओजी ने आर0टी0ओ0 बैरियर पर चैकिंग के दौरान यह मामला पकड़ा। बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस को वाहन सं0 UK16FT-1621 से 1 व्यक्ति को 10 फर्जी आर0टी0पी0सी0आ0 रिपोर्ट के साथ पकड़ा। इसके अलावा वाहन सं0 UP-14ED-7677 से 3 व्यक्तियों को 3 फर्जी आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद् थाना क्लेमेन्टाउन पर धारा 420/120बी/269/270/188 भादवि व 51(बी) डिजास्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया उनके नाम तरूण मित्तल पुत्र ऋषभ स्वरूप मित्तल निवासी म0नं0 167 सै0 06 चिरंजीव विहार जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 44 वर्ष, अमित गुप्ता पुत्र जय प्रकाश गुप्ता निवासी के0एम0 कवि नगर थानाकवि नगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 49 वर्ष, अमित कौशिक पुत्र सतीशचन्द निवासी 126 एफ ब्लाक नेहरूनगर थाना नेहरूनगर गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 42 वर्ष, सुजीत कामत पुत्र महेन्द्र कामत निवासी झिडकी पोस्ट बनगावा थाना लोकही जिला मधुबनी बिहार उम्र 37 वर्ष बताए गए हैं।

फर्जी जांच रिपोर्ट के साथ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राकेश सिंह, का0 1690 अमोल राठी, का0 1396 अमित कुमार S.O.G, का0 1383 अरशद अली S.O.G, का0 1330 पंकज कुमार S.O.G शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *