पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झंडी दिखाकर रवाना किये भंडारे की सामग्री से भरे ट्रक




नवीन चौहान.
जय श्री केदारनाथ श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल रजिस्टर्ड द्वारा आठवां विशाल भंडारा श्री केदारनाथ धाम में लगाया जा रहा है। 6 मई से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलने वाले इस भंडारे में खाने व रहने का प्रबंध है। भंडारे के लिए सामग्री से भरे वाहनों को आज झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रेम नगर देहरादून से यह विशाल भंडारा 29.4.22 को प्रातः 11:00 प्रेम नगर चौक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के बाहर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान हुआ। रवाना होने से पूर्व पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, महापौर सुनील उनियाल गामा, कैंट विधायक सविता कपूर, दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान, अध्यक्ष पंकज मैसोन, उत्तरांचल पंजाबी महासभा प्रेम नगर के अध्यक्ष अशोक वर्मा, प्रेमनगर संयोजक पुनीत सेहगल, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र जसोरिया, सचिव जतिन तलवार द्वारा राशन के 5 ट्रक को हरी झंडी दिखाकर केदारनाथ के लिए रवाना किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस दौरान कहा कि इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए। इससे केदारनाथ दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं को जलपान मिल जाता है और उनकी यात्रा सुगम हो जाती हैं। इन कार्यों से कई लोग प्रेरणा भी लेते हैं।

मेयर सुनील उनियाल गामा ने हर हर महादेव सेवादल रजिस्टर्ड की इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में ऐसे महान कार्य करते रहने चाहिए।

मुख्य संरक्षक पृथ्वी राज चौहान द्वारा हर हर महादेव सेवादल को इस तरह के कार्य करने के लिए बधाई दी और आगे भी इस तर्क के सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

अध्यक्ष पंकज मैसोन द्वारा दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेम नगर इकाई को हर हर महादेव सेवादल का सहयोग करने पर बधाई दी और कहा आगे भी इसी तरह समाज में सबकी सेवा मिलकर करने का पूरा प्रयास करो।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *