लग्जरी होटलों में खाना, महंगे कपड़े, घूमने के लिए की 40 लाख की चोरी, गिरफ्तार करने पर पुलिस पर बरसा ईनाम




नवीन चौहान
हरिद्वार के भगवानपुर थाना पुलिस ने 40 लाख रूपये के सामान के साथ चार चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। चारों चोर क्षेत्र की प्राईवेट कंपनियों में नौकरी करते थे। कंपनी में कम रुपये मिलते थे, लेकिन शौक ज्यादा होने के चक्कर में चोरी करनी शुरू कर दी। उन्हें मोटर साईकिल से घुमना फिरना, लग्जरी होटलों में खाना, तथा मंहगे कपडे पहनने का शौक था। हम लोगो के द्वारा लालच में आकर यह घटना की गई। चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी ने पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रूपये की घोषणा की।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि थाना भगवानपुर क्षेत्र से 20 जनवरी को विरेंद्र कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम मझौल जबरदस्तपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर हाल गार्ड कैन केयर फार्मा स्वीटीकल प्राइवेट लिमिटेड ग्राम अन्नतपुर नन्हेडा ने तहरीर दी की 18 जनवरी की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा केन केयर फार्मा कम्पनी की दिवार तोडकर कम्पनी मे प्रयोगार्थ लगभग 65 हजार रुपये प्रति नग की कीमत के 60 डाई पार्ट व 03 मोटर तथा 03 ड्रिल मसीन व 01 ग्राइंडर तथा तार बंडल व लोहे के पार्ट व सामान चोरी कर लिए गए है। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की सूचना उच्चाधिकारी गणो को उचित माध्यम से प्रेषित की गयी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ मंगलौर अभय सिंह के निर्देशन में तत्काल टीमें घटित कर तत्काल घटना के अनावरण के निर्देश दिए। मैनुअल पुलिस के आधार पर क्षेत्र मे मुखबिर मामूर किए गए।
मुखबीर की सूचना पर पुहाना चौक से चार अभियुक्त 1- अर्जुन पुत्र दौलतराम उम्र 20 वर्ष 2- विश्वजीत उर्फ दीपू पुत्र राजेशकुमार उम्र 18 वर्ष निवासी 3- राजेश कुमार पुत्र रामशरण उम्र 20 वर्ष 4- प्रियांशू पुत्र राजपाल उम्र 18 वर्ष निवासी गण नन्हेडा अनन्तपुर नन्हेडा, थाना भगवानपुर हरिद्वार को 08 डाई टेबलेट बनाने वाली डाई के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन मिथुन उर्फ भिन्डी पुत्र कुसुमपाल नि0 कुन्जा बहादरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार भी था। बताया कि मिथुन के द्वारा 08 डाई टेबलेट बनाने वाली मशीन गागलहेडी रोड में से पर कबाडी फारुख को दिए व कुछ डाई व अन्य चोरी का सामान उसी फैक्ट्री के पीछे में छुपा दिया। उनकी निशानदेही पर फारुख को उसकी दुकान से 08 डाई के साथ गिरफ्तार कर शेष 42 डाई, तीन छोटी बडी पुरानी मोटर, एक ग्राईन्डर मशीन, 04 एल्मूनियम की प्लेट, 03 लोहे के खोखले डाई व एक बंडल पुराना तार गन्ने खेत से बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये की धनराशि नगद इनाम हेतु घोषणा की गई।
गिरफ्तार किए आरोपी

1- अर्जुन पुत्र दौलतराम उम्र 20 वर्ष निवासी अनन्तपुर नन्हेडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
2- विश्वजीत उर्फ दीपू पुत्र राजेश कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी अनंतपुर नन्हेडा, थाना भगवानपुर हरिद्वार
3- राजेश कुमार पुत्र रामशरण उम्र 20 वर्ष निवासी अनंतपुर नन्हेडा थाना भगवानपुर हरिद्वार
4- प्रियांशू पुत्र राजपाल उम्र 18 वर्ष निवासी अनंतपुर नन्हेडा, थाना भगवानपुर हरिद्वार
5- फारुख पुत्र मुस्तकीम उम्र 19 वर्ष निवासी कैलाशपुर, थाना गागलहेडी, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल जाहिद का मकान सिकन्दरपुर, थाना भगवानपुर हरिद्वार।
फरार आरोपी
1- मिथुन उर्फ भिन्डी पुत्र कुसुमपाल निवासी कुंजा बहादरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
बरामद माल
1- डाई पार्ट-58 पीस ( प्रति नग 65000 रुपये, कुल 37,70000 रुपये )
2-तीन छोटी बडी पुरानी मोटर ( कीमत लगभग 20000 रुपये)
3- एक ग्राईन्डर मशीन ( कीमत लगभग 5000 रुपये)
4- चार एल्मूनियम की प्लेट ( कीमत लगभग 20000 रुपये)
5- तीन लोहे के खोखले डाई ( कीमत लगभग 150000 रुपये)
6- एक बंडल पुराना तार
अपराध का तरीका
अभियुक्त राजेश के द्वारा दिन के समय अकेले जाकर बंद फैक्ट्री की रैकी की जाती थी जिन फैक्ट्री कंपनी पर दिन के समय ताले लगे मिलते थे। राजेश के द्वारा इन फैक्ट्रियो के बारे में अपने अन्य साथियो को बताया जाता था तथा रात्रि के समय फैक्ट्री के पीछे की दिवार को तोडकर फैक्ट्री के अन्दर प्रवेश कर तालेबंद कमरो के ताले तोडकर उसमे रखे सामान को चोरी करना।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1- सीओ मंगलौर अभय सिंह, — 11- हरदयाल सिंह पंवार
2- भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, — 12- कुलवीर
3- उपनिरीक्षक सत्येन्द्र नेगी —- 13- सुरेन्द्र शर्मा
4- उप निरीक्षक नरेन्द्र तोमर —– 14- मदन
5- उप निरीक्षक संत सिंह जियाल —- 15- करन यादव
6- उप निरीक्षक रणवीर चौहान —- 16- सतीश
7- उप निरीक्षक मनोज ममंगाई — – 17- संदीप राणा
8- उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह —- 18- गीतम
9- कांस्टेबल अनिल —- 19- चालक लाल सिंह
10- कांस्टेबल सुधीर —- 20- ललित



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *