ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी और कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले पांचों आरोपी गिरफ्तार




नवीन चौहान.
ट्रैफिक पुलिस के एचसीपी और कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले कार सवार पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों दो नाबालिग हैं जिन्हें आवश्यक कार्रवाई के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 01.06.22 को एचसीपी शेरखान पुत्र शगीर अहमद निवासी यातायात पुलिस लाइन हरिद्वार ने लिखित तहरीर दी कि दिनांक 01.06.22 को दौराने शान्ति /यातायात व्यवस्था डयूटी के एक वाहन सेन्ट्रो कार डीएल 9 सीएए 4307 ऋषिकेष की तरफ से हूटर बजाते हुये जयराम आश्रम मोड से गलत साईड में आ रही थी, जिसमें पांच व्यक्ति बैठे थे। डयूटी पर तैनात यातायात पुलिस कर्मी एचसीपी शेरखान व कानि0 मुकेश कम्बोज द्वारा उक्त वाहन को रोककर गलत साईड में चलने व हुटर बजाते हुये आने का कारण पूछा व हूटर की अनुमति दिखाने को कहा तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा वादी व साथी कर्म0गण के साथ मारपीट कर वर्दी फाडने, गाली गलौज करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व वादी की गाडी एवं मोबाइल फोन को क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में दी गयी थी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 242/22 धारा 147,332,353,427,504 भादवि पंजीकृत किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरिद्वार के नेतृत्व में उ0नि0अंशुल अग्रवाल द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुये पांचों को 1- नवीन पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी 935 जीडी कालोनी मयूर विहार दिल्ली, 2- विशाल पुत्र राकेश कुमार निवासी 23/249/50 त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली, 3- रोहित पुत्र राकेश कुमार निवासी 23/249/50 त्रिलोकपुरी थाना कल्याणपुरी दिल्ली व 02 विधि विवादित किशोर है जिनकी उम्र 16 वर्ष को हिरासत में लिया गया।

अभि0गण द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग दिल्ली से अपनी कार संख्या DL 9CAA 4307 से आ रहे थे कि जयराम मोड के पास दो ही पुलिस वाले थे और हम पांच लोग थे। हम लोग अपनी गाडी में हुटर बजाते हुये गलत दिशा से जा रहे थे जहां पुलिस वालों के रोकने पर हमें गुस्सा आ गया व हमने पुलिस वालों के साथ मारपीट कर दी, जिसमें एक पुलिस वाले की वर्दी भी फट गयी। हमसे गलती हो गयी। तीन अभियुक्त गण एवं 02 विधि विवादित किशोरो के द्वारा इकबालिया जुर्म से आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेश से 03 अभि0 गण को जिलाकारागार एवं 02 विधि विवादित किशोर को संप्रेक्षण बालगृह भेजा गया।

पुलिस टीम
उ0नि0 अंशुल अग्रवाल को0 नगर हरिद्वार
का0 36 शम्भू प्रसाद को0 नगर हरिद्वार
का0 93शिवानन्द को0 नगर हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *