पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आग में जिंदा जलकर सात की मौके पर ही मौत




नवीन चौहान
गाजियाबाद के मोदीनगर तहसील के गांव बरखवां में अवैध रूप से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की दोपहर अचानक धमाके के बाद आसपास का इलाका दहल गया। एक के बाद एक कई धमाके होने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। इस दौरान घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी। धमाके के बाद लगी आग में फैक्ट्री में काम कर रहे लोग आग से बचने के लिए बाहर की ओर भागे लेकिन आग में घिर जाने से छह महिला और एक बच्चे की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। सीएम ने इस मामले में डीएम और एसएसपी से घायलों को हर संभव मदद दिलाने के निर्देश दिये हैं और घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी है।

इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग मौके पर दौड़े और घायलों को बचाने के प्रयास में जुट गए। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी और अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब कुछ घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भी भिजवा दिया गया। मामले की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के अलावा अन्य पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर से शवों को निकालने के साथ ही आग बुझाने की कवायद तेज की। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। इस मामले में एसएसपी गाजियाबाद ने संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *