एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के गनर समेत कलेक्ट्रेट में आठ कोरोना पॉजीटिव





नवीन चौहान

हरिद्वार में कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर चुका है। सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। आईपीएस मंजूनाथ टीसी कोरोना संक्रमण से जुझ रहे है। वही अब एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के गनर समेत कलेक्ट्रेट में आठ कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव आने से हडकंप मच गया है। हरिद्वार में आने वाले दिनों की स्थिति बेहद ही खतरनाक दिखाई पड़ रही है। सरकारी विभागों में काम काज पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना बढ़ चुकी है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे है। जनता को जागरूक करने के साथ ही तमाम चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने में जुटे है। आक्सीजन की कमी को पूरा किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना मिलते ही उनके जीवन को सुरक्षित बचाने के लिए प्राथमिकता से हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनपद की कमान संभालने के बाद से ही कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी गंभीरता दिखाई। साल 2020 में कोरोना संक्रमण के भारत में प्रवेश करने के साथ ही जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार के एक—एक व्यक्ति के जीवन को महत्वपूर्ण मानते हुए सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए। उनके अथक प्रयासों का नतीजा ये रहा कि हरिद्वार में कोरोना संक्रमण नियंत्ररण में रहा। लेकिन कुंभ पर्व 2021 में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक तरी​के से हरिद्वार में प्रवेश कर चुकी है। दूसरी लहर ने जिला प्रशासन के तमाम कार्यालय को अपनी चपेट में ले लिया है। जिलाधिकारी इस अग्निपरीक्षा में खरा उतरने के लिए अपनी प्रशासनिक क्षमता का 100 फीसदी जनता को समर्पित कर रहे है। एक जिम्मेदार अफसर की भूमिका का निर्वहन कर रहे है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की सकारात्मक सोच और उनके प्रयास जनता के जीवन को सुरक्षित बचाने की दिशा में एक बेहतर कदम है। हरिद्वार की जनता को भी जिलाधिकारी सी रविशंकर के तमाम निर्देशों का बखूवी पालन करना चाहिए। तभी कोरोना से जंग जीतने में सफलता मिलेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *