कोरोना संक्रमण के चलते श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ने रोका विभिन्न पदों पर अस्थायी भर्ती का कार्य




नवीन चौहान.
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने अपनी 27 मार्च को जारी विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलसचिव ने इस संबंध में कहा है कि दिनांक 27 मार्च, 2021 को जारी विज्ञप्ति निरस्त कर दी गई है, सर्वसम्बन्धित 23 अप्रैल, 2021 को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में उपस्थित न होंवे।
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय में नितान्त अस्थाई कामचलाऊ व्यवस्था के तहत उत्तराखण्ड शासन द्वारा वर्तमान में श्रम विभाग की प्रचलित दरों पर माह में अधिकतम 15 कार्य दिवसों के लिये लिपिक, टंकण, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, एम0टी0एस0 की आवश्यकता हेतु इच्छुक आवेदकों को 23 अप्रैल, 2021 को 10.00 बजे प्रातः विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपस्थित होने हेतु दिनांक 27 मार्च, 2021 को विश्वविद्यालय द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी थी, किन्तु वर्तमान समय में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रमण के कारण भारत सरकार तथा उत्तराखण्ड शासन द्वारा समय-समय पर जारी आदेशों/निर्देशों के दृष्टिगत विश्वविद्यालय की विज्ञप्ति संख्या-6614/प्रशासन-21/स्थापना दिनांक 27.03.2021 को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया जाता है कि वर्तमान समय की विषम अत्यन्त ही विषम परिस्थितियों के मध्येनजर वे, दिनांक 23.04.2021 को कदापि विश्वविद्यालय मुख्यालय में उपस्थित न होंवे।

उत्तराखण्ड शासन के श्रम विभाग की वर्तमान प्रचलित दरों पर माह में अधिकतम 15 कार्य दिवसों के लिये लिपिक, टंकण, लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, एम0टी0एस0 हेतु यदि कोई अभ्यर्थी कार्य करने हेतु इच्छुक हो, वे अपना प्रार्थना पत्र, अभिलेखों (जिसमें उसकी विशेषज्ञता हो) सहित विश्वविद्यालय की ईमेल आई0डी0 [email protected] /डाक के माध्यम से 23 मई, 2021 तक प्रेषित कर सकते हैं, ताकि तद्नुसार विश्वविद्यालय यथा आवश्यकतानुसार विचार कर सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *