ड्रग माफिया की 51 लाख की संपत्ति जब्त




नवीन चौहान.
पुलिस ने अवैध नशे के कारोबारी कुख्यात अपराधी तसलीम की पत्नी के नाम एक मकान और दो स्कूटी को जब्त किया है। इन दोनों सपत्तियों की कीमत करीब 51 लाख रूपये बतायाी जा रही है।

जनपद मेरठ में अपराध पर अंकुश लगाने तथा अपराधियों के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है तथा कुख्यात अपराधियों द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित सम्पत्तियों के जब्तीकरण हेतु कार्यवाही कराई जा रही है।

थाना रेलवे रोड मेरठ पर मु0अ0स0 161/2021 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट का अभियोग दिनांक 22.12.2021 को अभियुक्तगण तसलीम पुत्र मौहम्मद, नसीम बानो उर्फ हज्जन पत्नी तसलीम, शाहवाज उर्फ शाबाज पुत्र तसलीम, शादाब पुत्र तसलीम, निजामुद्दीन उर्फ पोनी पुत्र अल्लादीया, दानिश पुत्र यूसुफ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया, उक्त अभियोग की विवेचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेश, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा सहायक पुलिस अधीक्षक कैन्ट के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुर्ती मेरठ द्वारा सम्पादित की जा रही है।

विवेचना के दौरान प्रकाश मे आया कि अभियुक्त तसलीम द्वारा काफी बड़े पैमाने पर तथा लम्बे समय से मादक पदार्थों की बिक्री के अपराध कारित कर बड़े पैमाने पर अवैध सम्पत्ति का अर्जन किया गया है। अभियुक्त तसलीम उपरोक्त द्वारा एक आवासीय मकान स्थित खसरा न0 106 मौहल्ला शानदार गार्डन अनवार की कोठी के पास 25 फुटा रोड समरगार्डन के सामने लिसाड़ीगांव थाना लिसाड़ीगेट मेरठ को दिनांक 04.05.2022 को कुर्क किया गया था। इसी क्रम में उक्त अभियुक्त के एक आवासी मकान सं0 180 स्थित पुर्वा हाफिज अब्दुल करीम मछेरान थाना रेलवे रोड मेरठ जो नसीम बानो पत्नी मौहम्मद तसलीम निवासी म0न0 84 पुर्वा हाफिज अब्दुल करीम शहर मेरठ व मौहम्मद शादाब पुत्र मौहम्मद तसलीम निवासी के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख रुपये है तथा अभियुक्त तसलीम के पुत्र शादाब की दो स्कूटी जो पूर्व से थाना रेलवे रोड मेरठ पर दाखिल हैं, जिनका मूल्य लगभग 100,000/-एक लाख रूपये हैं, इसी प्रकार अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धन से क्रय किया गया था । उक्त मकान तथा दो स्कूटी को आज दिनांक 05.05.2022 को श्रीमान जिला मजि0 मेरठ महोदय द्वारा वाद संख्या डी 20211152000 धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनिय 1986 सरकार बनाम तसलीम पुत्र मौहम्मद हफीज थाना रेलवे रोड मेरठ के तहत दिये गये आदेश के अनुपालन मे कुर्क किया गया ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *