शातिर वाहन चोरों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज 127.
देहरादून जनपद की कोतवाली डोईवाला पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलाा करते हुए गिराहे के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की 10 मोटर साइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, दोनों हाट/ पीठ बाजार व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस से बचने के लिए चोरी की मोटरसाईकिलों को लालतप्पड़ क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में छिपा कर रखते थे।

कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार दिनांक 16-05-2024 को वादी विकास पुत्र कृपाल सिंह निवासी राजीवनगर थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोरो द्वारा उनकी मो0सा0 स्पलेन्डर सं0-यू0के0-07-डीएल-5035 लालतप्पड से चोरी कर ली गयी है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 164/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनांक 04-06-2024 को वादिनी नीतू कुमारी पत्नी रॉकी कुमार निवासी बालकुआंरी, थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि उनकी स्पलेन्डर मो0सा0: यू0पी0-20-बीजेड- 2570 फनवैली बोम्बे रेस्टोरेन्ट लालतप्पड के पास से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 180/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

लगातार हुई वाहन चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल घटनाओं के अनावरण हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। गठित टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो का अवलोकन किया गया, साथ ही सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप थाना डोईवाला पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान बालकुआंरी चौक, लालतप्पड से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23-06-2024 को 02 अभियुक्तों 01-अभिषेक कुमार पुत्र मगन सिंह तथा 2- रूपेश पुत्र ओमप्रकाश को डोईवाला क्षेत्र से चोरी की गई स्पलेन्डर मो0सा0 संख्या: यू0पी0-20-बीजेड-2570 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अलग-अलग स्थानों से चोरी की अन्य मोटरसाइकिलो को चोरी करना बताया गया, अभियुक्तों की निशानदेशी पर पुलिस टीम द्वारा लालतप्पड के पास एक बदं पडी फैक्ट्री से अलग- अलग थाना क्षेत्रों अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई 09 अन्य मोटर साईकिलो को बरामद किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों बचपन के दोस्त है तथा अपने शौक पूरा करने के लिये उनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, दोंनो अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, उनके द्वारा बताया गया कि वे केवल स्पलेंडर मोटर साइकिलो को ही चोरी करते हैं, क्योंकि उनका लॉक आसानी से टूट जाता है। ज्यादातर बाईको को अभियुक्तो द्वारा पिछले 02 माह में देहरादून के अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किया गया था।

अभियुक्त घटना को अंजाम देने से पूर्व अंधेरा होने का इन्तेजार करते थे तथा मौके का फायदा उठाकर सुनसान जगहों अथवा किसी कोने में खडी स्प्लेंडर बाइक को चुरा लेते थे, घटना को अंजाम देने के बाद अभियुक्त उसकी नम्बर प्लेट तोडकर फेंक देते थे तथा चोरी की बाइकों को लालतप्पड के पास एक बदं पडी फैक्ट्री में छुपा देते थे। अभियुक्तों की उक्त सभी बाइकों को किसी बडे कबाडी को बेचने की योजना थी, किन्तु इससे पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1-अभिषेक कुमार पुत्र श्री मगन सिंह निवासी छमौई नगली थाना हीमपुर दीपा जिला बिजनौर, उ0प्र0, उम्र 20 वर्ष
2- रूपेश कुमार पुत्र श्री ओमप्रकाश निवासी ग्राम बिजौरी, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष

बरामदगी विवरण :-
01- स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UK07DL-5035 (मु0अ0सं0 164/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला)
02-स्पलेन्डर मो0सा0 सं0- UP20BZ-2570 (मु0अ0सं0 180/24 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित थाना डोईवाला)
03- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश)
04- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (मु0अ0स0-318/24 धारा-379 भादवी सम्बन्धित थाना ऋषिकेश)
05- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
06- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
07- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
08- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
09- स्पलेंडर मोटरसायकिल बिना नंबर प्लेट (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)
10- मो0सा0 पल्सर (अन्तर्गत धारा-41/102 CRPC)

पुलिस टीम :-
01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसांई – प्रभारी कोतवाली डोईवाला
02- निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया- प्रभारी निरीक्षक SOG देहात
03- व0उ0नि0 दीपक सिंह रावत- कोतवाली डोईवाला
04-उ0नि0 देवेश खुगसाल- चौकी प्रभारी लालतप्पड
05- हे0का0 प्रवीण सिन्धु
06-कानि0 रविन्द्र टम्टा
07- कानि0 नीरज कुमार
08-कानि0 सोनी कुमार -SOG देहात
09- कानि0 नवनीत सिंह -SOG देहात
10- कानि0 मनोज कुमार-SOG देहात



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *