डीएम और एसएसपी ने दिये कांवड यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश




मेरठ। जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण की अध्यक्षता में कांवड यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों को दी गयी जिम्मेदारी के संबंध में की गयी प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कूडा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हैल्थ कैम्प आदि व्यवस्थाओ को ससमय पूरा किया जाना सुनिश्चित करें।

समस्त एसडीएम को भी निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा के संबंध में सभी तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कांवड यात्रा के संबंध में की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा से संबंधित कर्मचारियों के विभागीय पहचान पत्र यथासमय बनाया जाना सुनिश्चित करे। निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा के दौरान प्लास्टिक से बने उत्पादो का उपयोग न किया जाये।

जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा मार्ग पर मेडिकल हैल्थ कैम्प के लिए स्थानो का चिन्हांकन कर समस्त स्वास्थ्य व्यवस्थाओ को सुनिश्चित कर लिया जाये। एसपी यातायात को यातायात के संबंध में रूट डायवर्जन एवं परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त वाहनो की व्यवस्था हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा कर अंतिम रूप दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक उपरांत कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जाकिर कालोनी क्षेत्र में निर्माणाधीन नाले तथा संबंधित मार्ग का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, एसपी सिटी विनीत भटनागर सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *