हरिद्वार में कल लॉकडाउन खुलेगा या फिर आगे बढ़ेगा, जानिए ये खबर





नवीन चौहान
हरिद्वार में 3 मई 2021 की सुबह पांच बजे लॉकडाउन का वक्त पूरा हो रहा है। हरिद्वार की जनता जिलाधिकारी सी रविशंकर के अगने आदेश का इंतजार कर रही है। लॉकडाउन आगे कितने दिनों तक बढ़ाया जायेगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति क्या होगी। बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे। दुकानदारों को कुछ छूट मिलेगी या नही। आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ प्रतिबंधन हटेंगे या नहीं। तमाम सवाल जनता मीडिया से पूछ रही है। जिलाधिकारी सी रविशंकर लॉकडाउन बढ़ाने के निर्णय पर जनता के जीवन को सुरक्षित बचाने के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों से निर्देश ले रहे है
हरिद्वार में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति ठीक नही है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीज इलाज के लिए तड़प रहे है। अस्पताल में बेड नही है। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर आपदा की इस स्थिति में बेहद ही सूझबूझ का परिचय देते हुए हरिद्वार की जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाने के जतन कर रहे है। एक ओर जहां कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ा रहे है। तो दूसरी ओर आक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्ती बरत रहे है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है। हरिद्वार की वर्तमान स्थिति के मददेनजर निर्णय किया जाए तो लॉकडाउन बढ़ाना ही बेहतर निर्णय होगा। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर को गरीब मजदूरों और मध्यमवर्गीय परिवारों की आय की चिंता भी सता रही है। ऐसे में जिलाधिकारी सी रविशंकर लॉकडाउन का वक्त बढ़ाने से पहले तमाम विचार विमर्श कर रहे है। जिसके बाद ही वह अगला आदेश जारी करेंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *