जिलाधिकारी सी रविशंकर कोरोना टीकाकरण को लेकर संजीदा, 10 मई से 18 से 45 वर्ष तक का होगा टीकाकरण





नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार जनपद में टीकाकरण कराने की सभी तैयारियों को कमोवेश पूरा करा लिया है। युद्ध स्तर पर टीकाकरण होगा। जिला प्रशासन की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। हरिद्वार में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, लक्सर में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी, भगवानपुर में एसडीएम स्मृता परमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल टीकाकरण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में पूरी संजीदगी के साथ जुटे है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों पर जिला प्रशासन की टीम पूरी निष्ठा और मनोभाव से कार्य कर रही है। हरिद्वार में निम्न स्थानों पर टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है।
रुड़की क्षेत्र के लिए साइट्स—–
1 बीएसएम इंटर कालेज
2 आनंद स्वरूप सरस्वती शिशु मंदिर साउथ सिविल लाइन
3 गाँधी शिल्प महिला इंटर कालेज। बी॰टी॰ गंज
4 मूलराज इंटर कालेज राम नगर
5 नगर पालिका हाल मंगलौर
नोट –
1-18 से 45 वर्ष के ऐसे नागरिकों जिनके द्वारा पूर्व में ही रजिस्ट्रेशन किया गया है केवल उनका ही टीकाकरण किया जाएगा। इसी के साथ टीकाकरण स्थल पर रजिस्ट्रेशन नही किया जाएगा व जिन्होंने 10 May 2021 को रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उनका टीकाकरण अगले दिन होगा। 45 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों का टीकाकरण पूर्व से संचालित स्थानों पर होगा जहां अभी तक किया जा रहा है ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *