चारधाम यात्रा को लेकर डीआईजी नीरू गर्ग ने पुलिस कप्तानों के साथ की बैठक, बिना पंजीकरण नहीं मिलेगी अनुमति




नवीन चौहान.
हाईकोर्ट द्वारा चारधाम यात्रा से रोक हटाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन भी अब यात्रा को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को गढ़वाल रेंज की डीआईजी नीरू गर्ग ने रेंज के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यात्रा के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिये।

डीआईजी ने रेंज के समस्त SP/SSP को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को बिना RTPCR निगेटिव रिपोर्ट, देवस्थानम बोर्ड में पंजीकरण के बिना यात्रा पर न जाने दिया जाये। चारधाम यात्रा को लेकर शासन और उच्च न्यायालय द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर कड़ाई से अनुपालन कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।

उन्होंने कहा कि यात्रा हेतु निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को चार-धाम यात्रा के लिए अनुमन्य न किया जाये। रेंज के जनपदों में चैंकिंग हेतु चैक पोस्ट बनाये जायें। चार-धाम यात्रा शुरु होने के दृष्टिगत यात्रा रुट/चैक पोस्टों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर चार-धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बिना RTPCR / देवस्थानम बोर्ड में पंजीकरण के बिना न जाने दिया जाये।

डीआईजी ने निर्देश दिये कि यात्रा के आरम्भ में ही हरिद्वार, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों पर FLEX और PA System के जरिये व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय जिससे श्रद्धालुओं द्वारा गाइडलाइन के अनुरूप ही यात्रा प्रारंभ की जाय। टिहरी में भद्रकाली, तपोवन सुवाखोली, कैम्पटी, जनपद पौड़ी में कोटद्वार, श्रीनगर में संघन चैकिंग करायी जाये।

पुलिस कप्तानों से कहा कि चार-धाम यात्रा रुट पर मौसम सम्बन्धी/सड़क अवरुद्ध होने के सम्बन्ध में कोई भी सूचना को अविलम्ब सोशल मीडिया के माध्याम व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। जनपद उत्तरकाशी के श्री यमुनोत्री में CO बड़कोट, श्री गंगोत्री में CO उत्तरकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग के श्री केदारनाथ में CO गुप्तकाशी एवं जनपद चमोली के श्री बद्रीनाथ धाम में CO चमोली नोडल अधिकारी नियुक्त रहेंगें जो जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों के सम्पर्क में रहेंगें।

उक्त विडियों कॉन्फ्रेंसिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, हरिद्वार, पौडी गढवाल, टिहरी गढवाल तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, चमोली एवं रूद्रप्रयाग उपस्थित रहे ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *