डीजीपी अशोक कुमार ने किया अंकिता मर्डर केस का खुलासा: VIDEO




नवीन चौहान.
लापता अंकिता भंडारी केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने अंकिता की हत्या कर शव को चीला बैराज नहर में फेंक दिया था।

पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलकित के अलावा दो अन्य अभियुक्त को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूँ, पौड़ी गढ़वाल निवासी 19 वर्षीय अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी के सम्बन्ध में राजस्व पुलिस चौकी उदयपुर तल्ला में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल द्वारा उपरोक्त मुकदमा कल दिनांक 22 सितम्बर को राजस्व पुलिस से थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को स्थानान्तरित किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्ष्मणझूला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि विस्तृत जानकारी से शीघ्र अवगत कराया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *