आस्था पथ पर श्रद्धालु ले सकेंगे सुरक्षित सेल्फी, मॉनिंग वॉक और योग ध्यान के लिए भी रहेगा उपलब्ध: video




नवीन चौहान.
कुंभ– 2021 के लिए धर्मनगरी हरिद्वार को सलीके से सजाया–संवारा गया है। चूंकि विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक सम्मेलन यहां आयोजित हो रहा है, लिहाजा समूचे नगर को निर्माण और रंगों के जरिए आस्था और अध्यात्म का टच दिया गया है। इसी थीम पर गंगा नदी के किनारे एक पैदल मार्ग विकसित किया गया है, जिसे ‘आस्था पथ’ नाम दिया गया है।
पंतद्वीप पार्किंग से लेकर चंडीघाट पुल तक बनाए गए इस पथ की लंबाई तकरीबन एक किलोमीटर है। आने वाले समय में कुंभनगरी के लिए यह एक धरोहर साबित होगा। इससे न केवल यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मां गंगा के साथ सुरक्षित सेल्फी लेने का मौका मिलेगा बल्कि वे शांत वातावरण में मॉर्निंग वॉक और योग–ध्यान भी कर सकते हैं। जिला और मेला प्रशासन ने देश विदेश के श्रद्धालुओं को एक बार कुंभ में पधारने की अपील की है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *